गोमतीनगर के एक प्राइवेट हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती गोरखपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर में एच1एन1 की पुष्टि हुई है।फ़िलहाल उनकी हालांकि अभी सामान्य बनी हुई है ,स्वाइन फ्लू की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और सीएमओ कार्यालय की टीम ने अस्पताल पहुंच कर मरीज समेत परिवार व संपर्क में रहने वालों को बचाव में टैमी फ्लू दवा उपलब्ध करायी साथ ही मरीज को आईसोलेट रहने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें : अब शक्ति भवन में मिला मच्छर का लार्वा !

जांच में हुई पुष्टि

  • सीएमओ डॉ.जीएस बाजपेई ने बताया कि गोरखपुर निवासी 41 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद को बीते 30 जून से बुखार आ रहा था।
  • मामूली दवाएं फायदा न करने और सांस लेने में दिक्कत बढऩे पर परिजन हॉस्पिटल ले गए।
  • परिजनों ने उन्हें गोरखपुर में ही एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया था।
  • जहां 5 जुलाई को हालत बिगडऩे पर वेंटीलेटर पर भर्ती किया गया था।
  • बावजूद इसके उनकी हालत नहीं सुधरी। आराम न मिलने पर अगले दिन लखनऊ रेफर किया गया।
  • लखनऊ में 7 जुलाई को गोमतीनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था।
  • पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एच1एन1 की जांच कराई गई, जिसमे पुष्टि हो गई।
  • उन्होंने बताया कि मरीज को आईसोलेट करने के निर्देश के साथ ही बचाव के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।

 ऐसे बचें स्वाइन लू से

  • दिन में कम से कम छह बार साबुन से हाथ धोना चाहिये
  • नमक के गुनगुने पानी से सुबह शाम गरारा करें
  • विटामिन सी की गोली जिंक के साथ ले
  • हाथ से नाक और मुंह को बार नहीं छूना चाहिये
  • अदरक, काली मिर्च और तुलसी पत्ती युक्त चाय का सेवन दिन में तीन बार करें
  • नींबू, संतरा और आवलें का सेवन करें
  • छींकते -खांसते समय नाक और मुंह के सामने रूमाल रखें
  • मौसमी फल, भरपूर सलाद और पौष्टिक भोजन का सेवन करें।

ये भी पढ़ें : जहरीली शराब: मौत के आकड़ों को क्यों कम बता रही है सरकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें