भले ही स्वाइन लू पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कदम उठाये जा रहे हों लेकिन रोगियों की गिनती थमने का नाम नहीं ले रही है। सीएमओ कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, दो दर्जन स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ चुके हैं। इन आकड़ों को मिलाकर अब तक राजधानी में कुल 90 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं। वहीँ अब तक इससे 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, मंगलवार को लोहिया अस्पताल में बाराबंकी के एक मरीज की मौत के बाद उसमे भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सामने आए मामलों में 12 मरीज राजधानी के व अन्य आपपास के जिलों के हैं जो यहां भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें :रश्मि इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा!

अधिकतर मामले पीजीआई क्षेत्र के

  • सीएमओ ने बताया कि अब तक सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के मामले पीजीआई परिसर क्षेत्र से आये हैं।
  • वहां से करीब 26 मरीज अब तक मिल चुके हैं।
  • मामले की जांच के लिए सीएमओ कार्यालय से तीन सदस्यीय टीम इलाके में गयी भी थी।
  • टीम की रिपोर्ट में पीजीआई कैंपस और इसके आसपास के इलाकों में स्वाइन फ्लू फैलने का कारण बाहर से आने वाले लोग है।
  • जिनमे अन्य जिलों से आने वाले मरीज और उनके तीमारदार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :सुसाइड का अड्डा बनी गोमती नदी, छात्रा कूदी

ये हैं पीड़ित

  • जारी रिपोर्ट में जानकीपुरम निवासी 23 साल की छात्रा
  • केजीएमयू बुद्धा हॉस्टल में 28 साल की महिला डॉक्टर
  • निरालानगर में 36 साल के डॉक्टर
  • पीजीआई इलाके में 65 साल की महिला
  • महानगर के बुजुर्ग (65)
  • राजाजीपुरम की 7 साल की बच्ची
  • चारबाग इलाके में 32 साल की महिला
  • चारबाग की 54 साल की महिला
  • एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड की 11 महीने की बच्ची
  • कैसरबाग के 70 साल के वृद्ध
  • गोमती नगर के 9 साल के बच्चे में न1एच1 वायरस की पुष्टि हुई है।

    बाहरी जिलों से आ रहे मरीज

  • सीएमओ ने बताया कि राजधानी के अस्पतालों में कानपुर निवासी एक साल का बच्चा ।
  • प्रतापगढ़ निवासी 24 साल की युवती, मिर्जापुर से 17 साल का युवक ।
  •  गोंडा से 24 साल का युवक सहित गोरखपुर और अमेठी जिले के मरीज भर्ती हैं।
  • राजधानी में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमओ ने डीआईओएस और बीएसए को पत्र लिखा है।
  • इस पत्र में उन्होंने कहा है कि सभी स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए। अगर किसी भी बच्चे को फ्लू लग रहा है तो तत्काल उसे घर वापस भेज दें जिन्हें भी एच1एन1 पॉजिटिव आ रहा है।

ये भी पढ़ें :‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ की तस्वीरें, मैनेजर महिला!

  • उन्हें स्वास्थ्य विभाग की रैपिड एक्शन टीम घर जाकर मेडिकल सर्टिफिकेट देगी।
  • वहीँ डीआईओएस मुकेश सिंह ने बताया कि पत्र मिलते ही सभी स्कूलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों की रोजाना स्क्रीनिंग करें।
  • स्कूल में अवेयरनेस ड्राइव चलायें जिससे बच्चों और उनके परिजन में स्वाइन फ्लू और डेंगू से बचाव के लिए पहले से तैयार रहें।

ये भी पढ़ें :राजधानी में ‘स्वच्छता का शंखनाद’ करेंगे CM योगी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें