प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है। जिसके तहत सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वहीँ भारतीय निर्वाचन आयोग भी यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के तहत अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।

सोमवार को चुनाव आयोग करेगा बैठक:

  • यूपी विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है।
  • जिसके तहत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।
  • इसी क्रम में भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यूपी चुनाव के तहत बैठक का आयोजन किया है।
  • बैठक सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित की गयी है।
  • यूपी चुनाव के तहत बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश करेंगे।

7 चरणों में होने हैं मतदान:

  • यूपी विधानसभा चुनाव कुल सात चरणों में संपन्न होना है।
  • जिसके तहत पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।
  • सोमवार को लखनऊ में आयोजित बैठक में चुनाव आयोग यूपी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेगा।
  • इसके साथ ही चुनाव आयोग मतदाता सूची की खामियों, बूथ लेवल समस्याओं आदि पर भी चर्चा करेगा।
  • साथ ही सूबे के सभी जिलाधिकारियों को चुनाव से सम्बंधित जरुरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

ये भी पढ़ें: अखिलेश गुट के ‘बड़े नेता’ आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें