यूपी चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती अपने पूरे तेवर में नज़र आ रही हैं. इस दौरान कल संत महासभा और भारतीय संत समिति के बाद आज तहफ्फुज़ ए मिल्लत कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने भी बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देने के ऐलान किया है.

अल्लामा सैय्यद ने मुसलमानों से की बसपा को वोट देने की अपील-

  • उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर बसपा इस बार पूरे तेवर में नज़र आ रही है.
  • ऐसे में बसपा ज्यादा से ज्यादा प्रदेश वासियों से संपर्क साधने के लिए ताबड़तोड़ रैलियों कर रही है.
  • बसपा सुप्रीमो मायावती पूरे उत्तर प्रदेश में जनसभाएं कर रही हैं.
  • वहीं पार्टी के शीर्ष नेता भी जनता से सीधा संपर्क करने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं.
  • ऐसे ने अब तहफ्फुज़ ए मिल्लत कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने बसपा को समर्थन देने के ऐलान किया है.
tahaffuz e millat council of india
  • तहफ्फुज़ ए मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष अल्लामा सैय्यद हमीयत ने इस बात की घोषणा की है.
  • अल्लामा सैय्यद ने बताया की सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए बसपा का समर्थन किया जा रहा है.
  • इस दौरान अल्लामा ने सपा के मुखिया मुलायम सिंह पर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि मुलायम वोट बैंक की राजनीति कर केर बन गए हैं मुल्ला मुलायम.
  • अल्लामा ने कहा कि मुलायम सिंह को मुसलामानों से कोई हमदर्दी नही है.
  • उन्होंने मुसलमानों से बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील भी की है.
  • गौरतलब हो कि कल संत महासभा और भारतीय संत समिति ने भी बसपा को समर्थन देने का ऐलान किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें