Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जय श्रीराम के जयघोष से होगा 27वें ताज महोत्सव का आगाज

taj festival

उत्तर प्रदेश में सरकार परिवर्तन का असर ताज महोत्सव में देखा जा सकता है. योगी राज में पहली बार ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 27वीं बार आयोजित हो रहे इस वार्षिक ताज महोत्सव की थीम आयोजन समिति ने बदल दी है. ताज महोत्सव इस बार भगवान राम के नाम पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जाएगा.

आगरा के शिल्पग्राम में आयोजित होगा महोत्सव

18 से 27 फरवरी तक आगरा के शिल्पग्राम में होने वाले ताज महोत्सव के कला और संस्कृति के रंग पूरे शहर में ही बिखरेंगे. ताज महोत्सव के दौरान शहर में नौ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दस दिनों तक चलने वाले इस ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर रोजाना कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी. महोत्सव में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम किये गए है. सीसीटीवी कैमरों के अलावा पूरे शिल्पग्राम में पुलिस कर्मी ,महिला कांस्टेबल भी अपनी नजर बनाए रखेंगे.

ताज महोत्सव की थीम ‘धरोहर’

महोत्सव में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रैफिक इंतजाम भी किए गए हैं 18 से 27 फरवरी तक चलने वाले समारोह में हर रोज मुक्ताकाशीय मंच पर प्रस्तुति दी जाएंगीं. इसके साथ ही यूपी सहित अन्य प्रदेशों की स्टॉल से लोग खरीदारी कर सकेंगे.महोत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी को श्रीराम भारती कला केद्र द्वारा श्रीराम पर नृत्य नाटिका से होगा. ताज महोत्सव में इस बार थीम ‘धरोहर’ चुनी गई है. इसी के अनुरूप इस बार महोत्सव के लिए शिल्पग्राम में सजावट की गई है. महोत्सव में इस बार करीब 365 स्टॉल लगाई जा रही हैं. इनमें से करीब 275 स्टॉल देशभर से आने वाले शिल्पियों के लिए रहेंगी.

महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम :-

Related posts

यूपी पुलिस फर्जी मुठभेड़ के बाद कहती है – लाश देने का कोई कानून नहीं

Sudhir Kumar
7 years ago

हरदोई – दूसरे दिन भी गोमती नदी में चल रहा किसानों का जलसत्याग्रह

Desk
4 years ago

सीएनजी पंप के स्टोर गोदाम में लगी भीषण आग -दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे2 पर स्थित पंप पर लगी भीषण आग

Desk
3 years ago
Exit mobile version