उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के बीजेपी सांसद व् एस सी आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया के साथ कोंग्रेस नेता तजेंद्र राजौरा द्वारा फोन पर अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है. बता दें की दोनो के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इन रंगों में दिखेगा रमाबाई अंबेडकर मैदान!

मुअकद्दमा करने की तैयारी कर रहे है डॉ रामशंकर कठेरिया-

https://youtu.be/ogSIXm1t7os

  • आगरा के बीजेपी सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया के साथ कांग्रेस नेता द्वारा अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है.
  • बात दें कि कोंग्रेस नेता तजेंद्र राजौरा द्वारा एक मामले को व्हाट्स एप शेयर किया गया था.
  • इस मामले को लेकर एक व्यक्ति ने डॉ रामशंकर कठेरिया की कोंग्रेस नेता तजेंद्र राजौरा से बात कराइ थी.

ये भी पढ़ें :कब्रिस्तान घोटाला: मुख्य सचिव ने मांगी रिपोर्ट!

  • बातचीत के दौरान कोंग्रेस नेता तजेंद्र राजौरा ने गालियों का प्रयोग करते हुए डॉ रामशंकर कठेरिया से अभद्रता की.
  • जिससे नाराज़ होकर डॉ कठेरिया अब मुअकद्दमा करने की तैयारी कर रहे हैं.
  •  यही नही तजेंद्र राजौरा और डॉ कठेरिया के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :SSP-एएसपी की तकरार का वीडियो: जांच के दिए गए आदेश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें