उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा में दो बहनों के साथ कथित गैंगरेप पर राज्य के सीएम द्वारा विवादित टिप्पणी देने के मामले में मनोहर लाल खट्टर पर हमला किया है।

बसपा सुप्रीमो ने की तीखी आलोचना:

  • हरियाणा राज्य में दो बहनों के गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था।
  • जिसके बाद वहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दे दिया।
  • जिस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा सीएम की तीखी आलोचना की है।
  • साथ ही बसपा बॉस ने पीएम मोदी से इस मामले में संज्ञान लेने की भी बात कही है।

हरियाणा सीएम का विवादित बयान:

  • गैंगरेप की वारदात पर हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर ने कहा था कि, ऐसी घटनाएँ छोटी-मोटी और लगातार होने वाली हैं।
  • सीएम के बयान को बसपा सुप्रीमो ने महिला विरोधी मानसिकता बताया है।
  • वहीँ मायावती ने कहा कि, ऐसे बयानों से भाजपा नेताओं के असली चाल-चरित्र का पता चलता है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, इंसाफ की उम्मीद बढ़ाने के बजाय भाजपा के मुख्यमंत्री के ऐसे बयान अपराधियों के हौंसले बढ़ाते हैं।
  • मायावती ने अपराधियों को सजा दिलाये जाने के बजाय ऐसे बयानों को शर्मनाक और दुखद बताया।

पीएम मोदी ले संज्ञान:

  • हरियाणा में हुए गैंगरेप के मामले में बसपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।
  • उन्होंने कहा कि, पीएम को खासकर इस आपत्तिजनक बयान का संज्ञान लेना चाहिए।
  • गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने हरियाणा से ही ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें