Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पाकिस्तान आतंकवादियों की बात कर भर रहा नेताओं का पेट -इन बातों से मिल रही सत्ता लेकिन आम आदमी का पेट न भर रहा-प्रियंका गांधी

पाकिस्तान आतंकवादियों की बात कर भर रहा नेताओं का पेट -इन बातों से मिल रही सत्ता लेकिन आम आदमी का पेट न भर रहा-प्रियंका गांधी

पाकिस्तान आतंकवादियों की बात कर भर रहा नेताओं का पेट- आम आदमी का पेट न भर रहा-प्रियंका गांधी

-हरदोई के माधौगंज में प्रियंका गांधी ने की चुनावी जनसभा
-कहाकि चुनाव के दौरान पाकिस्तान आतंक की बात कर जज्बात उकेरे जाते
-सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही
-सपा बसपा ने भी अपना काम ठीक से न किया,कांग्रेस ने ही लड़ी लड़ाई
-अब चुनाव के मौसम में निकल आये सभी राजनैतिक दल
-कहाकि कांग्रेस सरकार बनी तो आएगी तरक्की खुशहाली

हरदोई के माधौगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंची प्रियंका गांधी ने भाजपा समेत सभी दलों पर निशाना साधा और कहाकि विषम परिस्थितियों में कोई भी राजनीतिक दल काम नहीं कर रहा था उस समय सिर्फ कांग्रेस आम आदमी बेरोजगार किसानों की लड़ाई लड़ रही थी लेकिन अब चुनावी मौसम आ गया है तो सभी राजनीतिक दल बाहर निकल आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी कोई काम नहीं किया है महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है भाजपा के नेता पाकिस्तान आतंकवादियों की बात करते हैं धर्म के नाम पर आपके जज्बातों को उकेर कर सिर्फ सत्ता पाना चाह रहे हैं।प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो तरक्की और खुशहाली और विकास के रास्ते खुलेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 5 साल में किसी की भी जिंदगी बेहतर नहीं हुई है।महंगाई बढ़ी है सरकारी नौकरियां नहीं मिली है किसानों की जिंदगी भी खराब हुई है और इन सब के बीच अब जब चुनाव आया है तब भी राजनैतिक दलों को इन सब की याद नहीं आ रही है। राजनीतिक दल आम आदमी की बात क्यों नहीं करते हैं।उन्होंने कहा कि आज महंगाई से जनता जूझ रही है गैस सिलेंडर 1 हजार रुपये का मिल रहा है पेट्रोल डीजल की महंगाई है बिजली बिल बढ़ रहा है।जीएसटी और नोटबन्दी से कमर टूट गयी है।

प्रियंका गांधी ने किसानों की समस्याओं को लेकर कहा किसान आवारा जानवरों से काफी परेशान है और अब जब चुनाव आया है तब पीएम ने कहा कि उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि किसान इस समस्या से परेशान है आने वाले समय में इसको लेकर कुछ काम किया जाएगा। प्रियंका ने कहा कि लेकिन उन्होंने 3 साल पहले पत्र लिखा था कई बार इस मुद्दे को उन्होंने उठाया है योगी और मोदी की सरकारों को जानकारी हैं लेकिन किसानों की समस्याओं के निस्तारण की इच्छा नहीं करते हैं।प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम ने इस समस्या से निपटने के लिए योजना बनाई और 2 रुपये किलो गोबर खरीदने की बात कही पहले तो लोग हंसते थे लेकिन अब लोग जानवर रखने लगे हैं और सरकार गोबर खरीद रही है समस्या खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां गौशाला उनकी स्थिति बद से बदतर है गायों को चारा नहीं पानी नहीं धूप में मर रही हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम को महंगाई कितनी है यह पता नहीं है इसीलिए 12 लाख खाली पड़े हैं सिर्फ मंच पर आतंकवाद पाकिस्तान के बात करते हैं।कहाकि आवारा जानवर महंगाई बेरोजगारी यह भी आतंक हैं इनको खत्म करने की बात नहीं की जा रही है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने जब शपथ ग्रहण की 3 घंटे के अंदर ही किसानों के कर्ज माफ करने की व्यवस्था शुरू हो गई लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा काले कानून लाये गए उससे बड़े उद्योगपतियों को फायदा हो रहा है किसान 27 रुपए नहीं पा रहा लेकिन साहब के दोस्त हजार करोड़ कमा रहे हैं। प्रियंका गांधी ने सपा और बसपा पर भी निशाना साधा और कहा सपा बसपा विपक्ष में हैं लेकिन उन्होंने किया क्या जब महिलाओं पर बलात्कार हो रहे थे आतंक हो रहा था यहां के किसानों को मंत्री के बेटे ने कुचला तब कहां थे।उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेसी है जो जन हित की बात करती है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं की बात जब हमने की तो अब सभी दलों को अपने घोषणापत्र में महिलाओं को योजनाओं में शामिल करने की बात तो कही जा रही है लेकिन उनके सशक्त होने की बात नहीं की जा रही है।कहाकि जब कांग्रेस सरकार बनेगी 40 प्रतिशत नौकरियों में महिलाओं को नौकरी मिलेगी।प्रियंका ने कहाकि खाली पद भरे जाएंगे 8 लाख रोजगार पैदा किए जाएंगे जहां हुनर है वहां क्लस्टर बनाए जाएंगे नौजवानों को जॉब कैलेंडर बनाकर नौकरी दी जाएगी और किसी ने घोटाला किया कार्यवाही होगी।महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनेगा और 15 दिन में अगर एफ आई आर दर्ज नही की गई तो संबंधित अधिकारी के सस्पेंशन का काम किया जाएगा।उन्होंने कहाकि किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे बिजली बिल आधा किया जाएगा।

Report – Manoj

Related posts

देश की सेवा करने वाले पूर्व सैनिक को जूतों तले रौंद रहे चौकी इंचार्ज !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

मुख्यमंत्री अखिलेश ने दी लखीमपुर खीरी को 1,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात!

Divyang Dixit
8 years ago

यूपी को मिला बेस्ट कल्चरल डेस्टीनेशन अवार्ड

Ishaat zaidi
8 years ago
Exit mobile version