उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विस(TCS lucknow) को बंद करने की कवायद तेज हो गयी है, जिसके तहत TCS कर्मियों को मौखिक बंदी का आदेश पढ़कर सुनाया गया है।
ये भी पढ़ें: मानसून के साथ डेंगू भी पहुंचा UP, राजधानी में पहली मौत!
कर्मियों ने हैशटैग के साथ CM योगी से मांगी मदद(TCS lucknow):
- सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित TCS सेंटर को बंद करने का आदेश दिया गया है।
- जिसके तहत गुरुवार को कर्मियों को मौखिक आदेश पढ़कर सुनाया गया।
- इसी के साथ ही कर्मियों ने सेंटर को बचाने के लिए ट्विटर पर #SaveTCSLko का हैशटैग चलाया है।
- यह हैशटैग TCS कर्मियों द्वारा गुपचुप तरीके से चलाया जा रहा है।
- साथ ही कर्मियों ने मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगायी है।
ये भी पढ़ें: CM योगी ने दी 91 जरुरतमंदों को 1,24,76,000 की आर्थिक मदद!
आर्थिक दिक्कतें बनी बंदी की वजह(TCS lucknow):
- लखनऊ स्थित TCS सेंटर को बंद किया जा रहा है।
- जिसके पीछे लीज पर बिल्डिंग का किराया चार गुना बढ़ाए जाने की बात कही है।
- वहीँ सूत्रों के मुताबिक, आर्थिक दिक्कतें बंदी की वजह बन रही हैं।
- TCS बंद होने से करीब 2 हजार लोगों की रोजी-रोटी पर संकट बन जायेगा।
ये भी पढ़ें: रक्त परीक्षण एवं रक्तदान अभियान की बैठक में पहुंचे पंकज सिंह!
1987 से लखनऊ में है TCS(TCS lucknow):
- TCS सेंटर लखनऊ में बंद किया जा रहा है।
- जिसके बाद करीब 2 हजार लोगों की रोजी-रोटी पर संकट गहरा रहा है।
- गौरतलब है कि, TCS 1987 में लखनऊ में है।
- इस दौरान 1987-88 तक राणा प्रताप मार्ग पर TCS का ऑफिस रहा था।
- जिसके बाद 2008 तक TCS का ऑफिस स्टेशन रोड पर रहा था।
- स्टेशन रोड के बाद ऑफिस को गोमती नगर में शिफ्ट किया गया था।
ये भी पढ़ें: अनंतनाग हमले में मारे गए यात्रियों को कांग्रेस देगी श्रद्धांजलि!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#30 years old TCS lucknow center
#30 years old TCS lucknow center is about to close due to financial problem
#30 साल पुराना लखनऊ TCS
#30 साल पुराना लखनऊ TCS सेंटर होगा बंद
#TCS lucknow center is about to close due to financial problem
#TCS lucknow is about to close due to financial problem
#उत्तर प्रदेश
#गोमती नगर
#गोमती नगर के विभूति खंड स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
#टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
#राजधानी लखनऊ
#विभूति खंड
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार