राजधानी के पारा थाना क्षेत्र स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एक शिक्षक वहां पढ़ने वाली एक छात्र को लेकर फरार (Teacher absconding) है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की।

ये भी पढ़ें- अखिलेश ऐशबाग ईदगाह पहुंचे, दी ईद की मुबारकबाद!

  • परिजनों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक करीब एक सप्ताह से छात्रा को लेकर गायब है।
  • फिलहाल परिजनों की शिकायत के बाद विवि प्रशासन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
  • उसके विरुद्ध जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पुलिस लाइन में युवती से सिपाहियों ने किया गैंगरेप!

दो बच्चों का बाप है आरोपी शिक्षक

  • जानकारी के मुताबिक, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अरविन्द शर्मा यहां पढ़ने वाली एक छात्रा को लेकर पिछली 19 जून से फरार है।
  • विवि के कुलपति प्रोफेसर निशिथ राय के अनुसार आरोपी शिक्षक शादीसुदा है।
  • उसके पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं।
  • उन्होंने बताया कि छात्रा की भी दो माह पहले शादी हो चुकी है।
  • उन्होंने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- राज्यपाल ऐशबाग ईदगाह पहुंचे, दी ईद की मुबारकबाद!

परिजनों ने काटा हंगामा

  • शिक्षक द्वारा एक छात्रा को लेकर गायब होने का मामला प्रकाश में आने के बाद उसके परिजनों ने विवि में खूब हंगामा काटा।
  • परिजनों के साथ वहां पढ़ने वाले बच्चे भी इस घटना से भौचक्के थे।
  • हालांकि छात्रा के परिजन खुद ही छात्रा के दोस्तों से पूछताछ कर उसे खोजने की कोशिश में जुटे हैं।
  • इस मामले में थाना प्रभारी पारा परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ितों ने अभी तक ना तो पुलिस को कोई सूचना दी है और ना ही कोई थाने पर तहरीर दी है।
  • अगर परिजन तहरीर देते हैं तो आगे की कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी दी ईद की मुबारकबाद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें