शिक्षक पर लगा 12 वर्षीय बच्चे की पिटाई का आरोप, उपचार के दौरान मौत

मथुरा-

थाना बलदेव क्षेत्र के गांव रदोई में प्राईवेट शिक्षक ने 12 वर्षीय बालक के साथ ट्यूशन ना आने पर पिटाई कर दी| जिससे बालक की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए 12 वर्षीय शिवम के चाचा भोला राम ने बताया कि शिवम गांव में ही ट्यूशन पढ़ने केशव गौतम के यहां जाता था|

विगत दिनों पूर्व शिवम की तबीयत खराब हो गई थी तो वह करीब तीन से चार दिन ट्यूशन नहीं जा पाया जब उसकी तबीयत सही होने पर वह 29 अगस्त केशव गौतम के यहां पढ़ने गया तो शिक्षक केशव गौतम ने तीन-चार दिन ना आने का कारण पूछा जिस पर शिवम ने कहा कि उसकी तबीयत खराब थी इसी वजह से वह ट्यूशन पढ़ने नहीं आ पाया| इसी बात से गुस्सा हुए शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और शिवम को गंभीर चोटें आई| शिवम को आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया| निजी अस्पताल द्वारा शिवम को इलाज के लिये जिला अस्पताल रैफर कर दिया| जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को शिवम ने दम तोड़ दिया वहीं परिजनों का बच्चे की मौत के बाद रो रो कर बुरा हाल है| परिजनों ने बताया कि शिवम जब जिंदा था तो परिजनों द्वारा उसकी एक वीडियो बनाई थी जिसमें वह अपने साथ हुई मारपीट की बात बता रहा है कि उसके साथ किस व्यक्ति ने मारपीट की है|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें