उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हुए घोटाले के मामले में 50 आरोपी शिक्षकों पर मामला दर्ज हुआ है. राया विकास खंड में 12 विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के दौरान फर्जी तरीके से कागज़ात तैयार करके सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति होने वाले लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।

एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश:

मथुरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस तरह के किसी भी शिक्षक को नहीं बख्शा जाएगा जो गलत तरीके से नौकरी पाए हुए हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि गलत तरीके से जिन लोगो ने कार्य किये है, उन शिक्षकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल जिन विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों को तैनात किया गया था, उन विद्यालयों के दोषी प्रधानाध्यापक को भी निलंबित कर दिया गया और इन निलंबित प्रधानाध्यापकों को बीएसए के निर्देशानुसार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया था.

प्रधानाध्यापक भी हुए निलंबित:

इसके बावजूद निलंबित प्रधानाध्यापकों ने पूर्व में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. जिसके बाद शनिवार को इन फर्जी सहायक अध्यापकों के खिलाफ निलंबित प्रधानाध्यापकों ने राया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. जिसमें 15 लोगों को नामजद किया गया है

वहीं समस्त जनपद में अब तक 50 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें