लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ का बयान 

  • उत्तर प्रदेश सरकार की 68500 भर्ती प्रक्रिया में 41556 ने सफलता प्राप्त की, सभी को बधाई
  • देश के सबसे बड़े राज्य यूपी को आगे बढ़ाने में शिक्षा की अहम भूमिका
  • 20 साल पहले पूरे इंडिया में यूपी का शिक्षक मिल जाता था 
  • आज से पहले मेघालय,असम,बिहार सभी जगह शिक्षक मिल जाते थे
  • आज विद्यालयों में ही शिक्षक नही हैं  
  • शिक्षक भर्ती से अधिक पुलिस भर्ती के लिए आते हैं आवेदन 
  • आप लोग छनकर आये हैं अच्छा काम करेंगे उम्मीद है 
  • शिक्षक को सभी क्षेत्रों में आगे आना चाहिए
  • शिक्षकों को सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित नही रहना चाहिए 
  • व्यक्तिगत खुशहाली मायने नही रखती जब तक पड़ोसी खुशहाल न हो
  • शासन की योजनाओ से गलती के कारण बड़ा तबका वंचित है
  • जो आखरी पायदान पर खड़ा है यदि उसे शासन की योजनाओं का लाभ नही मिलता तो उसके ऊपर क्या बीतती होगी
  • शिक्षकों ने हमेशा बेहतर सर्वेक्षण किया है
  • 41500 शिक्षको में 8 पिछड़े ज़िलों में नियुक्ति दीजिये जो वहां पर जाना चाहता है
  • 120 विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षक ही नही है
  • दुर्गम जगहों पर जाकर अपनी सेवाएं दीजिये तो बेहतर होगा
  • जिस विद्यालय में जो शिक्षक पढ़ाएगा उस विद्यालय में उसकी फोटो लगेगी मजबूरी में ऐसी व्यवस्था करना पड़ा
  • जो व्यक्ति पास नही हुआ वो भी कोर्ट से आदेश लेकर आ रहे हैं, ऐसे आदेशो की जांच भी करा रहे हैं
  • स्कूल चलो अभियान के तहत कोई बालक बालिका ऐसा न हो जो वंचित रह जाये

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें