उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो दल का गठन किया गया था. लेकिन कॉलेज के अन्दर अगर खुद शिक्षक ही ऐसा काम करे तो इस पर नियंत्रण कैसे किया जाये. ताज़ा मामला यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा का है जहाँ गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाला ऐसा ही मामला सामने आया है.
पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर शुरू की आरोपी की तलाश-
- यूपी के मुरादाबाद में गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला प्रकाश में आया है.
- मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर निवासी एक छात्रा ने अपने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
- पीड़ित छात्रा ने बताया कि वो अहिल्याबाई होल्कर डिग्री कालेज मे बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है.
- उसी के कॉलेज मे पढ़ाने वाले मुनेश कुमार नामक शिक्षक उस पर गन्दी निगाह रखता हैं.
- यही नही वो आए दिन उससे अश्लील हरकतें भी करता था.
- लेकिन मंगलवार को जब पीड़ित छात्रा गाँव के नल से पानी भर रही थी.
- तभी पीछे से आरोपी शिक्षक आया और अश्लील हरकतें करते हुऐ छात्रा को दबोच कर पास मे बने एक कमरे मे ले जाने लगा.
- यही नही विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट पर उतर आया.
- किसी तरह छात्रा आरोपी के चुँगल से छूटकर घर पहुँची और परिजनों को आपबीती सुनाई.
- जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने परिजनों के साथ कोतवाली पहूँचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ़ तहरीर सौंपकर पुलिस कार्यवाही की मांग की.
- छात्रा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है.
- साथ ही आरोपी शिक्षक की तलाश भी शुरू कर दी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....