उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद लड़कियों की सुरक्षा के लिए भले ही एंटी रोमियो स्कॉवयड बनाया गया हो ताकि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना पर लगाम लगाया जा सके. लेकिन ज़मीनी स्तर पर ऐसे मामले अभी भी बदस्तूर जरी हैं. खासकर गाँव स्तर पर ऐसे मामलों को  नज़र अंदाज़ करते हुए रफा दफा कर दिया जाता है. ताज़ा मामला यूपी के रामपुर का है जहाँ छात्रा की इज्ज़त पर हाथ डालने वाले शिक्षक को मात्र कुछ चप्पलों से पीटे जाने की सज़ा सुनाकर पंचायत ने मामला को रफा दफा कर दिया.हालांकि इस शिक्षक को स्कूल प्रशासन ने भी नौकरी से निकाल दिया लेकिन इसके बाद भी मूक दर्शक बनी पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया.

ये भी पढ़ें: मायावती ने किया मीरा कुमार का जोरदार स्वागत!

ये है पूरा मामला-

  • उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज एक शिक्षक ने गुरु की गरिमा को दागदार कर दिया.
  • रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के लामखेडा गाँव के विक्रम सिंह पब्लिक स्कूल का है मामला.
  • विक्रम सिंह पब्लिक स्कूल से वापस अपने गाँव जाते हुए स्कूल की ही एक छात्रा शिक्षक की साइकिल पर बैठ गयी.

ये भी पढ़ें: शिवपाल ने बढ़ाई राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की सम्भावना!

  • रास्ते में शिक्षक ने छात्रा के साथ न केवल अश्लीलता की बल्कि उसकी इज्ज़त पर हाथ डाला.
  • ज्सिके बाद छात्रा ने गाँव पहुँच कर इस घटना की शिकायत की.
  • इस घटना की सूचना जब गाँव में फैली तो गाँव के प्रधान जलीस खान के साथ बाकि पंचों ने पंचायत लग गयी.

ये भी पढ़ें: मेरठ: ABVP कार्यकर्ताओं ने की MPGS स्कूल की तालाबंदी!

  • लेकिन पंचायत ने आरोपी शिक्षक को को मात्र कुछ चप्पलों से पीटे जाने की सजा सूना कर दोष मुक्त कर दिया.
  • जिससे छात्रा की इज्ज़त पर हाथ डालने वाला ये शिक्षक कानून की सज़ा से बच गया.

छात्रा को स्कूल आने से रोक दिया गया-

  • इस दौरान छात्रा के साथ अश्लीलता करने की सूचना स्कूल प्रिंसिपल तक भी पहुंची.
  • जिसके बाद उन्होंने न केवल टीचर को स्कूल से निकाल दिया बल्कि छात्रा को भी स्कूल आने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें: ITBP में की गई पूर्व ADG लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी की नियुक्ति!

  • स्कूल प्रशासन का कहना है की छात्रा के परिजन रास्ते में उसकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अपने सर लें.
  • स्कूल प्रिंसिपल कुशलपाल सिंह ने कहा की जब तक लड़की के परिजन लिखित में रास्ते की जिमेदारी नहीं लेटे और स्कूल प्रशासन को आश्वस्त नहीं कराते लडकी को घर ही बैठना पड़ेगा.

शिकायत का आभाव बताकर पुलिस भी झाड़ा पल्ला-

  • इस मामले की सूचना होने के बावजूद शिकायत की अभाव कहते हुए मामले से पल्ला झाड लिया.
  • बता दें कि इस मामले में पुलिस को शिकायत का इंतज़ार है.
  • पुलिस उपअधीक्षक टांडा रामपुर मोहन लाल की मानें तो इस मामले में अब तक कोई शिकायत नही पहुंची है.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर एम्स के लिए केंद्र-राज्य सरकार ने MOU पर किया हस्ताक्षर!

  • लेकिन इसके पुलिस उपअधीक्षक इस मामले में जल्द जांच की बात कह रहे हैं.
  • बहरहाल इस मामले में फिलहाल पुलिस ने शिकायत के अभाव में आरोपी शिक्षक को पूरा अभयदान ही दे डाला है.

 ये भी पढ़ें: संगीत सोम ने सुरक्षा व्यवस्था को दिखाया ठेंगा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें