वैसे तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सब पढ़ें- सब बढ़ें के वादे करती रहती है और तो और सरकारी अध्यापको को भरपूर पेमेंट भी मिलती है। बाबजूद इसके सरकारी अध्यापक अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भागते नजर आ रहे है। सब पढ़ें सब बढ़ें वाली योजना कैसे सफल होगी अगर बच्चों को पढ़ने वाले अध्यापक स्कूल आएंगे ही नहीं? सरकार के बड़े बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं और इस के पीछे सरकारी कर्मचारी ही हैं।

खुद को विधायक का करीबी बताते हुए लेट से आते हैं मास्टर:

ताज़ा माला झाँसी के एक प्राथिमक विद्यालय मढा तहसील गरौठा ब्लाक गुरसराय का है। जहाँ स्कूल खुलने का समय सुबह 8 बजे का है लेकिन मास्टर साहब अपने आप को एक विधायक का करीबी बताते हुए अपनी मर्जी के अनुसार हर रोज स्कूल लेट आते है।
बच्चे पहले स्कूल पहुँच कर फर्श या दीवारों पर बैठ के अपने मास्टर जे का इंतजार करते हैं। स्कूल का गेट और क्लासों को खुद बच्चे ही खोलते हैं।
जब बच्चो से इस सम्बंध में बात की तो उन्होंने बताया कि सर लेट ही आते है उनका नाम हरिओम पटेल है और स्कूल में प्रधानाचार्य भी है। अब देखना यह है कि झाँसी बीएसए इस प्रकरण में क्या कार्यवाही करते है।

देवरिया कांड: बस्ती के पिता ने अपनी बेटी को पाने के लिए CM से लगाई गुहार

एशिया के सबसे बड़े गाँव तक ले जाने वाली सड़क 3 साल में भी नहीं बनी

बिना सुविधा शुल्क लिए नहीं जारी किये जा रहे कम्प्यूटराइज जाति प्रमाण पत्र

मेरठ: छावनी में तब्दील हुआ जनपद, 24 घंटे में हुई क़त्ल की 4 वारदात

MLA की फिसली जुबान बोले बच्चियों का मानमर्दन अच्छे से होना चाहिए

देवरिया बालिका गृह कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM का पुतला फूंका

CMO संग डिप्टी सीएम करेंगे 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें