सुल्तानपुर में नगर पालिका परिषद के 25 स्वच्छता दूतों की टीम सेनेटाइजेशन के लिये रवाना
Desk Reporter
कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद का डीएम एसपी ने लिया जायजा।
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज नगर पालिका परिसर पहंुचकर 25 स्वच्छता दूतों के टीम को सेनेटाइज मशीन एवं हाथ से चलने वाली इस्प्रे मशीन व अग्नि शमन विभाग के फायर टेण्डर को शहर के कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद के एक कि0मी0 की परिधि में आने वाले वार्ड, दरियापुर, नबीपुर, जमाल गेट, ठठेरी बाजार, शाहगंज, राईननगर वार्ड में शत-प्रतिशत सेनेटाइज करने के लिये टीम को रवाना किया।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात 25 अप्रैल को शहर के सभी वार्डों को सेनेटाइज किया जायेगा। डीएम व एसपी शाहगंज चैकी होते हुए दरियापुर, खैराबाद,अन्नू चैराहा आदि स्थानों पर साफ-सफाई एवं लाॅक डाउन का जायजा लिया।