Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विदेशी के बाद अब घरेलू उद्योग जगत को साधेगी टीम योगी- 5 से 23 जनवरी तक देश के 7 शहरों में होगा रोड शो

cm yogi

cm yogi

विदेशी के बाद अब घरेलू उद्योग जगत को साधेगी टीम योगी- 5 से 23 जनवरी तक देश के 7 शहरों में होगा रोड शो

05 जनवरी को मुंबई में भारतीय उद्योग जगत को यूपी का आमंत्रण देंगे सीएम योगी

टाटा, रिलायंस, महिंद्रा, गोदरेज, बिरला के साथ फिल्मी हस्तियों से होगी सीएम योगी की मुलाकात

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद में होगा यूपी का इन्वेस्टर्स रोड शो

घरेलू दौरों के लिए गठित हुई नई टीम, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को भी मौका

10-12 फरवरी को प्रस्तावित है यूपी जीआईएस, 23 जनवरी को होगा आखिरी रोड शो

लखनऊ, 27 दिसंबर: दुनिया के 16 देशों से 07 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश जुटाने के बाद अब ‘टीम योगी’ का फोकस घरेलू निवेशकों की ओर है। विदेशी दौरों के बाद अब घरेलू निवेशकों को साधने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों का समूह देश के 07 बड़े शहरों में रोड शो करने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मुंबई में बड़े उद्योग समूहों से भेंट कर उन्हें यूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे, जबकि अन्य 6 शहरों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घरेलू रोड शो के लिए नई टीम गठित की गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों के अलावा स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) और राज्य मंत्री गण शामिल किए गए हैं। मंत्रियों के सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का दल इन दौरों पर साथ होगा।

05 जनवरी को मुंबई रोड शो में मुख्यमंत्री योगी भाग लेंगे। यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एशियन पेंट्स समूह के अलावा बैंकिग सेक्टर और फिल्म जगत की हस्तियों से मुख्यमंत्री की भेंट संभावित है। जबकि अन्य दौरों में, अडानी ग्रुप, हिताची, हीरानंदानी ग्रुप, नेस्ले, कोकाकोला, मारुति सुजुकी, अशोका लेलैंड, गोयनका ग्रुप, ओसवाल इंडस्ट्रीज आदि बड़े औद्योगिक समूहों, कंपनियों से वार्ता हो सकती है।

यह है घरेलू रोड शो का कार्यक्रम

मुंबई रोड शो (05 जनवरी):- मुंबई की टीम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविन्द्र जायसवाल भी इस समूह में शामिल हैं।

चेन्नई रोड शो (09 जनवरी):- यहां निवेशकों से भेंट करने वाली टीम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना तथा स्वतंत्र प्रभार मंत्री मंत्री असीम अरुण व नितिन अग्रवाल शामिल हैं।

नई दिल्ली रोड शो (13 जनवरी):- औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और नगरीय विकास विभाग के मंत्री एके शर्मा और स्वतंत्र प्रभार मंत्री सन्दीप सिंह दिल्ली में उद्योग जगत से भेंट कर निवेश का आमंत्रण देंगे।

कोलकाता (16 जनवरी):- कोलकाता रोड शो की टीम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल शामिल हैं।

हैदराबाद रोड शो (18 जनवरी):- हैदराबाद में भारतीय उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने जा रही टीम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना शामिल हैं।

अहमदाबाद रोड शो (20 जनवरी):- गुजरात के अहमदाबाद में पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र प्रभार मंत्री जयेंद्र प्रताप और राज्य मंत्री जसवंत सैनी शामिल हैं।

बेंगलुरु रोड शो (23 जनवरी):- बेंगलुरु में निवेशकों को आमंत्रण देने जा रही टीम में औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण शामिल हैं।

Related posts

मथुरा: वेटरनरी विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए RLD ने DM को सौंपा ज्ञापन

Shivani Awasthi
7 years ago

अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नसीमुद्दीन, रामअचल समेत चार को समन

Sudhir Kumar
7 years ago

शौचालय निर्माण में मिली अनियमितता,प्रधान से होगी वसूली

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version