उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार यूपी विधानसभा चुनावों में कानून-व्यवस्था के नाम पर सत्ता में काबिज हुई थी, लेकिन योगी सरकार प्रदेश की कानून-व्यवस्था को संभालने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश के अपराधियों में राज्य सरकार खौफ पैदा करने में नाकाम साबित हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कानून-व्यवस्था को लेकर जनता को आश्वस्त करने की कोशिश करते हों, लेकिन सूबे के अपराधी राज्य सरकार के लिए 20 साबित हो रहे हैं। ताजा आपराधिक मामले में एक किशोरी को जिन्दा जला(teenager Burnt alive) दिया गया है।

रेप में असफल होने पर किशोरी को जिन्दा जलाया(teenager Burnt alive):

  • उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक किशोरी से गैंगरेप करने की कोशिश की गयी।
  • रेप में असफल होने के बाद किशोरी को जिन्दा जला दिया गया।
  • बदमाशों ने किशोरी से पहले गैंगरेप करने की कोशिश की।
  • किशोरी के प्रयासों के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
  • लेकिन बदमाशों ने किशोरी के ऊपर केरोसीन डालकर उसे जिन्दा जला दिया है।
  • किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • मामला पीलीभीत के पूरनपुर के घाटमपुर गांव का मामला है।

4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज(teenager Burnt alive):

  • सूबे के पीलीभीत जिले में रेप के असफल प्रयास के बाद किशोरी को जिन्दा जला दिया गया है।
  • जिसके बाद मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स के समापन पर ‘रस्मी परेड’ की तस्वीरें!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें