Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तेलंगाना में सुपरस्टार पवन कल्याण की जन सेना पार्टी से गठबंधन कर सकती हैं मायावती

telangana assembly elections

telangana assembly elections

आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही साल के आखिर में कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए भी सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मायावती की बहुजन समाज पार्टी इन दिनों अलग-अलग राज्यों में वहां की पार्टियों से गठबंधन कर 2019 के लिए अपनी जमीन तैयार कर रही है। इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती से मिलने एक अभिनेता एवं राजनेता पहुंचे थे जिसके बाद उनके बीच गठबधन को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।

मायावती से मिलें अभिनेता पवन कल्याण :

अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण के लखनऊ आने के बाद बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। खबरें हैं कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण की जन सेना पार्टी से गठबंधन कर सकती है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने 2014 में जन सेना पार्टी का गठन किया था। जन सेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण ने लखनऊ आने पर बसपा नेताओं से भी मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने मायावती शासन में बने दलित मेमोरियल को भी देखा था।

बसपा ने जीती थी 2 सीटें :

7 दिसम्बर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 119 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार, अगर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ तो बसपा जन सेना पार्टी के लिए कुछ सीटें छोड़ सकती है। 2014 के विधानसभा चुनाव में टीआरएस की आंधी के बीच भी बसपा ने दो सीटें जीती थी। बसपा ने सिरपुर और निर्मल सीटों पर कब्ज़ा किया था। बसपा प्रमुख मायावती कई राज्यों में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रही हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी से गठबंधन किया है। इससे पहले कर्नाटक में उन्होंने जेडीएस के साथ चुनाव लड़ा था। वहीँ हरियाणा में उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन किया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

मथुरा में शुरू हुआ नेशनल मिशन ऑन कल्चर मैपिंग ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम!

Divyang Dixit
7 years ago

बालू खनन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिए ये निर्देश!

Mohammad Zahid
7 years ago

पीपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश हुआ जारी, सीओ से अपर पुलिस अधीक्षक बने 18 अफसर

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version