[nextpage title=”etawah police” ]

उत्तर प्रदेश पुलिस के किस्से तो आप ने कई सुने होंगे लेकिन एक ताजा किस्सा सुनकर आपको हंसी जरूर आ जायेगी। यह घटना इटावा जिले में आतंकी को पकड़ने गई तेलांगना एटीएस के साथ हुई।

अगले पेज पर पढ़िए पूरी कहानी:

[/nextpage]

[nextpage title=”etawah police” ]

हिंदी ना बोल पाने पर धुनाई कर हवालात में ठूंसा

  • जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में हुए संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के एनकाउंटर के बाद इटावा में दो संदिग्ध होने की सूचना के आधार पर तेलंगाना एटीएस के चार जवानों की टीम सिविल ड्रेस में इटावा पहुंची थी।
  • सूत्रों के अनुसार तेलंगाना एटीएस हिंदी नहीं बोल पा रही थी तो यूपी पुलिस ने इनमें से तीन जवानों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी।
  • बताया जा रहा है कि जब एटीएस के जवानों ने आईकार्ड दिखाया तो पुलिस ने उसे छीनकर फेंक दिया।
  • आरोप है कि इन जवानों को रातभर हवालात में भी ठूंस दिया गया।
  • इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर पीटा।
  • आरोप यह भी है कि पुलिस ने उसकी सरकारी रिवॉल्वर को भी आईएसआईएस की बता दिया।

आईजी की दखल पर छूटी ATS की टीम

  • पुलिस चंगुल से बचे चौथे जवान ने जब इस घटना की जानकारी तेलंगाना आईजी को दी तो उनके होश उड़ गए।
  • उन्होंने यहां के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी।
  • उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने माफी मांग और हाथ पैर जोड़कर उन्हें छोड़ा।
  • इसके बात एटीएस की टीम वापस चली गई।
  • लेकिन जब इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
  • यूपी पुलिस के इस कारनामे एक सन्देश सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • इस संबंध में एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि तेलंगाना की एटीएस पिछले कई दिनों से इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के लखना में आतंकी होने की सूचना पर सूचना इकट्ठी करने के लिए रुकी हुई थी।
  • लखनऊ में हुए एनकाउंटर के दौरान पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट होने के चलते पुलिस चेकिंग कर रही थी।
  • इस दौरान हिन्दी भाषा सही से ना बोल पाने के कारण पुलिस ने उन्हें कन्फ्यूजन के चक्कर हिरासत में लेकर पूछताछ की।
  • उन्हें पीटे जाने की भी जानकारी मिली है।
  • लेकिन यह पुलिस और एटीएस के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग की बजह से हुआ।
  • फिलहाल एटीएस की टीम तेलंगाना के लिए रवाना हो गई है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें