उत्तर प्रदेश में आये दिन किसी न किसी विधायक/सांसद का ऑडियो-वीडियो वायरल होता रहता है. यहाँ की सियासत का एक पहलू यह भी है कि नेता अपनी धौंस ज़माने के नाम क्या नहीं कर देते हैं. लेकिन यहाँ मामला थोड़ा अलग है. यहाँ दो विधायकों की बातचीत का वो ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताये जा रहे ये दोनों विधायक एक महिला पर अपना हक़ जताने को लेकर बात कर रहे हैं.
शहर में इस ऑडियो की खूब चर्चा हो रही है. फिरोजाबाद और शिकोहाबाद में इस ऑडियो के कुछ अंश ने चर्चा छेड़ दी है. जनता द्वारा चुने गए दो प्रतिनिधियों की बातचीत सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे.
https://youtu.be/KRNybDuYtN8
एक महिला की खातिर, दो विधायकों में खींचतान:
- फ़िरोज़ाबाद जिले के दो जनप्रतिनिधि बीते दिन से खूब चर्चा में हैं.
- इनके वायरल ऑडियो से तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
- ऑडियो को सुनने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
- इसको ऑडियो को लेकर जिले में खूब चर्चाएं हो रही है.
- सोशल मीडिया में इसे शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा और जसराना विधायक पप्पू लोधी की आवाज बताई जा रही है.
- ये दोनों एक महिला पर अपने हक को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
- दो जनप्रतिनिधियों की ये हरकत इलाके में चर्चा का विषय है.