Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर डकैती डालने वाले 10 बदमाश गिरफ्तार

Ten Accused Arrested for Robbery Case in Ghazipur

Ten Accused Arrested for Robbery Case in Ghazipur

राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके के सेक्टर 17 में पिछले सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष राज किशोर यादव और उनकी बड़ी बेटी को बंधक बनाकर घर में जमकर लूटपाट की थी। शोर मचाने पर पीड़ित परिवार की पिटाई करने के बाद उन्हें नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया था। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घर के मास्टरमाइंड नौकर सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]फर्जी नाम पता रखकर नौकर कर रहा था नौकरी [/penci_blockquote]
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि फर्जी नाम पता रखकर नौकर सहित रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर सनसनीखेज डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने 6 दिन के भीतर ही गिरफ्तार कर लूटे गए आभूषण संपत्ति लाइसेंसी रिवाल्वर समेत नगदी बरामद कर नौकर वह उसकी पत्नी समेत घटना में संलिप्त 10 अंतर्जनपदीय डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पुलिस टीम को 20000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पिछली 18 फरवरी को हुई थी डकैती की वारदात [/penci_blockquote]
एसएसपी ने बताया कि पिछली 18 फरवरी को प्रशस्ति यादव पुत्र राजकिशोर यादव रिटायर्ड आईएएस अधिकारी निवास इंदिरा नगर मुंशी पुलिया थाना गाजीपुर में गाजीपुर पर लिखित तहरीर दिया था कि 18 फरवरी को रात लगभग 10:30 बजे 6-7 अज्ञात बदमाश अचानक उनके घर घुस आए। उस समय घर में पिता आर के यादव तथा घर में काम करने वाला नौकर था। मैं ऊपर कमरे में थी जबकि पिता नीचे के कमरे में टीवी देख रहे थे। बदमाशों ने पहले मेरे पिता को मारपीट कर उनके हाथ पैर बांध दिए और बंदूक दिखाते हुए शोर मचाने के लिए कहा शांत ना रहने पर गोली मार देने की धमकी दी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बंधक बनाकर डाली थी डकैती[/penci_blockquote]
आवाज सुनकर नीचे गई तो नौकर भी वहीं खड़ा था कह रहा था कि साहब को कुछ बदमाशों ने पकड़ रखा है दीदी देख लीजिए। जब अपने पिता को देखने के लिए गई तो उन्होंने बदमाशों ने उसे भी पकड़ लिया था। हाथ पैर बांध दिए शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और लूटपाट करने के दौरान बदमाशों ने स्टोर की चाबी मांगी तरसे पीड़िता ने जब चाबी दे दी तो बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर लाइसेंसी पिस्टल सहित घर का सारा सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गए। इससे पहले उन बदमाशों ने काम करने वाले नौकर से ही इंजेक्शन लगवाया। जब बदमाश घटना करने के बाद चले गए तो हाथ-पैर पीड़ितों ने खोले और सौ नंबर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इतना सामान लेकर भागे थे लुटेरे[/penci_blockquote]
लुटेरों ने लगभग 50000 रुपये नगद तथा शादी के लिए रखे लगभग 30 लाख रुपए के जेवरात एक लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली थी जो कि राजकिशोर यादव के नाम है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती अमित कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी अपराध गाजीपुर दीपक कुमार के निकट परीक्षण में स्वाद प्रभारी टीम अपराध शाखा एवं प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर के नेतृत्व में सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर पुलिस एवं एसपीटी, क्राइम ब्रांच सर्विलांस टीम को सफल अनावरण के लिए लगाया था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मुखबिरों के जरिए कड़ी से कड़ी जोड़कर 6 दिन के भीतर किया खुलासा[/penci_blockquote]
पुलिस ने घटना का मुखबिरों के जरिए कड़ी से कड़ी जोड़कर 6 दिन के भीतर सनसनीखेज डकैती का खुलासा करते हुए 9 डकैत एवं घटना की योजना बनाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लूटी गई नगद धनराशि आभूषण लाइसेंसी रिवाल्वर मोबाइल फोन बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस ने सीसीटीवी सहित बारीकी से की छानबीन[/penci_blockquote]
एसएसपी ने बताया कि घटना के अनावरण के लये आने जाने वाले को कवर करने वाले स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। साथ ही आने जाने वाली गाड़ियों को चेक किया गया। प्राप्त वीडियो फोटोग्राफ का वैज्ञानिक विश्लेषण करते हुए को चिन्हित किया गया। इस क्रम में 25 फरवरी को सुबह 5:30 बजे सर्वोदय नगर फरेंदा से मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त सभी आरोपों को गिरफ्तार किया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पूछताछ में कबूली पूरी घटना[/penci_blockquote]
एएसपी ट्रांस गोमती अमित कुमार ने बताया पूछताछ पर अजय बाल्मीकि ने बताया कि राजकिशोर यादव रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के यहां उसने 6 साल पहले नौकरी की नौकरी डेढ़ साल पहले छोड़ दी थी। उनके यहां नौकरी करने के दौरान काफी ज्वेलरी के देखा था। तभी से उसके मन में चोरी करने की योजना बनाई थी। योजना में उसकी पत्नी माधुरी को आईएएस अधिकारी के यहां पिछले 25 साल से नौकरी कर रहे विजय को बातचीत करना शुरू करवा दिया। बातचीत के दौरान ही पत्नी माधुरी ने काफी दोस्ती बढ़ा ली और उनके घर आने जाने वाले दोस्त रामगोपाल उर्फ मुकेश को अधिकारी के यहां नौकरी कर रहा था और सभी सूचनाएं अंदर बाहर आने जाने की देता था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सभी ने साथ मिलकर बनाई थी योजना[/penci_blockquote]
इस दौरान मैंने अपने मामा बबलू बाल्मीकि उनके गांव का एक लड़का बबलु कोरी तथा अपने दोस्त सोनू देवाय भारत पाल उर्फ धीरेंद्र कुमार संजीत यादव व सनी सिंह के साथ मिलकर योजना बनाई। 18 फरवरी को मुकेश द्वारा बताया गया कि रिटायर्ड अधिकारी उनकी बेटी घर पर हैं। योजना के मुताबिक 18 को मुकेश सुबह काम करने के लिए उनके घर गया और सभी लोगों को बोलेरो कार से मुंशी पुलिया पर छोड़ दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बोलेरो से इंतजार कर रहे थे आरोपी[/penci_blockquote]
यहां भरत पाल व देवा पल्सर मोटरसाइकिल से मिला सनी अपनी बोलेरो लेकर पॉलिटेक्निक के पास एकत्रित होकर उनके घर बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट ले गए। सामान लूटने के बाद सभी पैदल पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर गए। यहां इंतजार कर रहे बोलेरो में बैठकर बहराइच ले गए और सारा सामान आपस में बांट लिया ज्वेलरी बदमाशों ने अगले दिन आकर राज रस्तोगी को भेज दिया है। इस पर उसे 475000 रुपये मिला था। जिससे उन लोगों ने आपस में बांट लिया बची हुई ज्वेलरी को रस्तोगी के यहां बेचने गए थे उसी वक्त पुलिस सभी को धर दबोचा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इन लोगों की हुई गिरफ्तारी[/penci_blockquote]
अजय बाल्मीकि निवासी सरोली थाना सिरौली जनपद बरेली, बबलू कोरी पुत्र सियाराम निवासी भीतर गंज थाना शाहबाद रामपुर, बबलू बाल्मीकि पुत्र हरिश्चंद्र निवासी भीतरगांव थाना शाहबाद रामपुर, रामगोपाल उर्फ चिंटू उर्फ मुकेश पुत्र बच्चन सिंह निवासी महेंद्र पुरवा थाना कटरा जनपद गोंडा, वीरेंद्र कुमार उर्फ भरत पाल पुत्र रामपाल निवासी बर चंद्रपुर थाना जिला जिला फतेहपुर, सोनू उर्फ देवा पुत्र राम शंकर निवासी थाना कैसरगंज बहराइच, सनी सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी गोली कला बहराइच, संजीत यादव पुत्र ननकू यादव निवासी 632/83 अजय नगर चर्च रोड कमता चिनहट, राज रस्तोगी पुत्र रामकिशोर रस्तोगी निवासी चौपटिया, चौक रानी गंज कटरा चौक लखनऊ, माधुरी पत्नी अजय बाल्मीकि निवासी सनौली थाना सिधौली सिरौली बरेली यह नौकर की पत्नी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इस पुलिस टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित[/penci_blockquote]
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम अपराध शाखा, मनोज श्रीवास्तव हेड कांस्टेबल सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल आनंद सिरोही स्वाट टीम अपराध शाखा, लखनऊ कांस्टेबल वीर सिंह सर्विलांस सेल, देवेंद्र प्रताप सिंह, वसीम खान, विशाल सिंह स्टीम अपराध शाखा लखनऊ, विजय कुमार स्वाट टीम अपराध शाखा लखनऊ, जीत सिंह स्वाट टीम अपराध शाखा लखनऊ, कौशलेंद्र कुमार सर्विलांस सेल, सूरत सिंह, आशीष यादव, अनिल यादव अपराध शाखा, बालकुश यादव, अभिजीत यादव अपराध शाखा लखनऊ, इंद्र प्रताप सिंह अपराध शाखा, हबीब खान अपराध शाखा, सरताज अहमद अपराध शाखा, निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह प्रभारी ग़ाज़ीपुर, उप निरीक्षक विजय शंकर सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार राजभर, प्रमोद कुमार, शंभूलाल हेड कांस्टेबल, नागेंद्र सिंह, सत्रुघन सिंह, कांस्टेबल सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सत्यप्रकाश, कपिल कुमार, कपिल कुमार द्वितीय, रेखा चौधरी, रितु, अंकुर चौधरी, रविंद्र सिंह और राजीव ने सफलता हासिल की है। एसएसपी ने इन सभी को 20000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 475000 रुपये नगद, बेची गई ज्वेलरी, सोने के सोने के चांदी के लूटे गए 500000 रुपये के आभूषण, 4 किलो चांदी करीब 200000 रुपये, लूटे दो मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल पल्सर स्कूटी और अवैध 5 तमंचा बरामद किए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

सांसद हेमा मालिनी पहुंची गोवर्धन, गिरिराज तलहटी में किया वृक्षारोपण

Short News
6 years ago

एसएसपी ने 3 सीओ के किये तबादले, राकेश कुमार मिश्र को सीओ 4 का चार्ज दिया गया, प्रभात कुमार को सीओ सदर का चार्ज, राजकुमार पांडेय को सीओ ट्रैफिक का चार्ज सौंपा गया।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

लखनऊ मेट्रो ट्रायल: लोड डिफ्लेक्शन टेस्ट की रिपोर्ट शाम को!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version