हरदोई जिले में कोरोना के 10 नए मामले आये सामने

-10 लोगों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
-3 संडीला 2 भरावन 3 पिहानी व 2 बावन इलाके के है पॉजिटिव लोग
-सभी पॉजिटिव युवक मुम्बई से आये हुए प्रवासी श्रमिक
-जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 33
-सीएमओ डॉक्टर एस.के. रावत ने की पुष्टि

हरदोई जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।जिले में शनिवार को 10 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह युवक 3 संडीला 2 भरावन 3 पिहानी व 2 बावन के रहने वाले हैं।यह सभी मुम्बई व महाराष्ट्र से आये है।

जनपद में करोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है।मेडिकल कॉलेज से जब शनिवार सुबह 10 लोगों की रिपोर्ट आई तो यह 10 लोग कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। हरदोई जनपद में संक्रमितों की संख्या अब 33 पहुंच गई है। जिले में अब एक्टिव केस 31 हैं जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं।कोरोना संक्रमितों में 30 प्रवासी श्रमिक हैं।मामले की पुष्टि सीएमओ डॉक्टर एसके रावत व सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर ने की है।
विजुअल

 

पीटूसी-मनोज तिवारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें