उत्तर प्रदेश सरकार वन विभाग के 10 अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने जा रही है। इनमें चार भारतीय वन सेवा के अधिकारी व छह प्रांतीय वन सेवा के अधिकारी शामिल हैं। विभाग ने इनकी सूची तैयार कर ली है। एक-दो दिनों में इनकी अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी हो जाएगा। (forcibly retire)

सरदार पटेल की जयंती पर लखनऊ में हुई एकता दौड़

50 वर्ष की उम्र पार वाले अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्त

  • प्रदेश की भाजपा सरकार ने 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके उन अफसरों व कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का फैसला किया है जिनका काम-काज ठीक नहीं है।
  • हर विभाग में ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को रिटायर किया जा रहा है।

चलती बस में फिल्म देख रहा था चालक, नाराज मंत्री ने कहा ये हत्या का प्रयास

  • वन विभाग में भी 10 अफसरों की सूची तैयार हो गई है।
  • ये वह अफसर हैं जिनकी कार्य ठीक नहीं है।
  • विभाग ने यह फाइल उच्च स्तर पर अनुमोदन के लिए भेज दी है।
  • भारतीय वन सेवा के अफसरों को जबरन रिटायर करने के लिए केंद्र सरकार से भी अनुमति लेनी होगी। (forcibly retire)
  • ऐसे में यहां से अनुमोदन होने के बाद इसे केंद्र सरकार भेजा जाएगा।

विजिलेंस को 30 हजार फाइलें देने में उलझ गया एलडीए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें