अभी तक आप ने घरों से सामान और जेवरात, घर के बाहर से वाहन चोरी के किस्से खूब सुने होंगे। लेकिन यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में ऐसी चोरी हुई कि क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। जी हां! बताया जा रहा है कि यहां कब्रिस्तान से मुर्दों के चोरी होने के बाद तनाव पैदा हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं कब्रिस्तान से मुर्दे चोरी होने के बाद अब पुलिस रात भर कब्रिस्तान में पहरेदारी करेगी। चोरी हुए ये मुर्दे कहां गए और इन्हें कौन लेकर गया इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। (mysteriously stolen)

वीडियो: कानपुर में दो बसों की भिड़ंत में विदेशी पर्यटकों सहित कई घायल

गांव से लगभग 100 मीटर दूर है कब्रिस्तान

  • जानकारी के मुताबिक, शाहपुर थाना क्षेत्र के तावली गांव से लगभग 100 मीटर दूरी पर कब्रिस्तान है। (mysteriously stolen)
  • बताया जा रहा है कि रविवार को ग्रामीणों ने कब्रिस्तान के अंदर पांच कब्रें खुदी हुई देखीं।
  • जरा सी देर में ये खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई।
  • ग्रामीणों ने गांव में एलान कराया और एलान होते ही मौके पर मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग इकट्ठा हो गए।

वीडियो: मुरादाबाद में पुल के नीचे जा गिरी स्कूल बस

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक, 5 कब्रें खुदी मिलीं।
  • इसमें से दो कब्रों से मुर्दे गायब मिले।

वीडियो: आगरा विवि छात्रसंघ चुनाव में संग्राम, पथराव और लाठीचार्ज

  • हालांकि कब्रों से मुर्दे गायब होने से मुस्लिम समुदाय में रोष उत्पन्न है।
  • मौलवी ने आशंका जताई है कि तांत्रिकों ने दिवाली के पर्व पर तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए ये गंदा काम किया हो सकता है।
  • लेकिन पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
  • फ़िलहाल कब्रिस्तान की हिफाजत के लिए यहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
  • पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कब्रिस्तान में पुलिस रात्रिगश्त करेगी। (mysteriously stolen)

बलिया में एक्सीडेंट के बाद डॉयल 100 की गाड़ी फूंकी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें