Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्थानीय पुलिस की लापरवाही से सुंदरकांड पाठ का आयोजन बना सांप्रदायिक तनाव की वजह

राजधानी में उस वक्त साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सुंदरकांड के आयोजन को लेकर एक समुदाय ने अपना विरोध व्यक्त किया। स्थानीय पुलिस की लापरवाही के वजह से मामला बढ़ गया था पर बाद में अधिक पुलिस बल के साथ स्थिति पर काबू पाने की कोशिश में लाठी चार्ज करना पड़ा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की और मामले को तूल ना देने की अपील की।

गोमतीनगर एसओ धीरेंद्र शुक्‍ला ने बताया कि गोमतीनगर के विनीत खंड-3 स्थित प्रज्ञा पार्क में एक पक्ष धार्मिक आयोजन करना चाहता है पर एक समुदाय ने इसका विरोध किया और मामला बढ़ने लगा। एसओ गोमतीनगर धीरेंद्र शुक्‍ला दोनों पक्षों में समझौता कराने में असफल रहे और इसी बीच पुलिस द्वारा बीजेपी नेताओं की गिरफ़्तारी ने मामले को और तूल दे दिया और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी।

बीजेपी युवा नेता अभिजात मिश्रा और मनकामेश्‍वर वार्ड के बीजेपी पार्षद रंजीत सिंह को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के बाद मौके पर मौजूद उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें एसीएम चतुर्थ संजय पांडे और सीओ मोहनलाल गंज आलोक कुमार जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

आईजी जोन सतीश गणेश ने मामले की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही के तौर पर अधिक पुलिस बल भेजकर हालात पर काबू पाने में सफलता प्राप्त कर की। समाचार लिखे तक स्थिति तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में है।

Related posts

सातवें चरण में यहां की खराब हुईं EVM मशीन, बाधित हुआ मतदान!

Sudhir Kumar
8 years ago

वाहन की टक्कर से दो की मौत

Short News
6 years ago

चौकी इंचार्ज पीड़ित को दे रहा जेल भेजने की धमकी!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version