सचिवालय के कर्मचारी नेता एवं उ0प्र0 कम्प्यूटर सहायक एवं (Tentative release) सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सचिवालय प्रशासन ने 259 सहायक समीक्षा अधिकारियों को वरिष्ठता सूची में शामिल करते हुए क्रमांक 2667 से 2925 तक की टेन्टेटिव सूची जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें- इस गांव में चोरी होते हैं महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स!

  • विभाग ने कार्मिकों से सात दिन में इस पर आपत्तियां मांगी है ताकि फाइनल वरिष्ठता सूची जारी की जा सके।

ये भी पढ़े- लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता था ये गंदा काम!

क्या है मामला?

  • बतातें चलें सचिवालय के कर्मचारी नेता एवं सम्पादक सचिवालय दर्पण अखिलेश कुमार श्रीवास्तव के साथ चित्रगुप्त, विद्यासागर पाल, डाॅ. चांदनी बाला, स्वामी कातिर्केय, संतोष चतुर्वेदी, सहित कई सचिवालयकर्मियों ने प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन (महेश गुप्ता) से 259 सहायक समीक्षा अधिकारियों को वरिष्ठता सूची में शामिल कराने हेतु 02 जून को अनुरोध किया था।

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज: तैयारियों का SSP ने लिया जायजा!

  • इन (Tentative release) सचिवालयकर्मियों के अनुरोध पर प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन ने यथोचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया था।

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज, ‘यौम-ए-कुद्स डे’ कल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें