राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में डबल मर्डर केस के पीड़ित परिवार वालों से आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार देर रात उनके घर मिलने गए। परिवार के लोगों को सांत्वना दी और उनको न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया और योगी सरकार से मांग की है कि हत्या में शामिल अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं और आर्थिक मदद के लिए पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाएं साथ ही परिवार के लोगों की सुरक्षा के उचित प्रवंध कराये।

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सुरक्षा को लेकर प्रदेश की जनता में भय व्याप्त है, लोगों को डर है की कब कोई आकर मार पीट उनकी हत्या का दे। राजधानी में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की लाठी-डंडों से पीटकर लहुलुहान कर गोली मारकार हत्या कर दी जाती है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहे रहे मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं गए और न ही किसी प्रकार की सहायता की। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री योगी प्रदेश की जनता के लिए कितने संवेदनहीन हैं। जनता की दुःख मुसीबतों से उनका कोई लेना देना नहीं हैं। कानून व्यवस्था को मुख्यमंत्री योगी ने मजाक बना दिया है, अपराधी बेख़ौफ़ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है और योगी सरकार निर्दोष लोगों का फर्जी एनकाउन्टर कराकर अपनी पीठ थपथपा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें