[nextpage title=” ATS ” ]

लखनऊ का एक रिहायशी इलाका – ठाकुरगंज, जिसपर कल शाम से ही पूरे देश की नज़र थी, कारण था वहां के एक मकान में छिपा एक ‘संदिग्ध आतंकी’- सैफुल्लाह। हथियारों से लैस लगभग 24 वर्षीय इस आतंकी को ठिकाने लगाने के लिए ATS और पुलिस की पूरी टीम लगातार अपनी कोशिशें कर रही थी।

हम आपके साथ लगातार बने रहे थे और आप तक जानकारी पहुंचा रहे थे। इसी बीच हम आपको मुठभेड़ के सबसे ख़ास 15 सेकंड दिखाना चाहते हैं, जिसे देख किसी भी देशभक्त के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

अगले पेज पर देखिये वीडियो

[/nextpage]

[nextpage title=” ATS2 ” ]

दरअसल यह वीडियो रात 2:44 का है जिसमें ATS का जवान एनकाउंटर ख़त्म कर बाहर निकल रहा है और मीडिया की तरफ देखकर ‘थम्प्स अप’ कर रहा है।

ठाकुरगंज मुठभेड़ ख़त्म:

आतंकी सैफुल्लाह की उम्र 22 से 23 साल की थी, उसके पास चाकू पिस्टल और एक बैग मिला।।
संभावना है कि इस बैग में विस्फोटक है। बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम की क्लियरेन्स के बाद बाकी की जानकारी विस्तार से शाम को 5 बजे की प्रेस कॉन्फेंस में दी जायेगी। ठाकुरगंज मुठभेड़ ख़त्म, एक आतंकी मारा गया : UP ATS IG असीम अरुण

यह है पूरा मामला

  • एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में स्थित एक मकान में संदिग्ध आतंकी के छिपे होने की सूचना एटीएस को मिली थी।
  • इस आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है
  • देर रात आतंकी को मार गिराया गया

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें