हरियाली तीज पर्व की व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप

मथुरा-

धर्म नगरी वृंदावन में हरियाली तीज पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी शृंखला में शुक्रवार को फोगला आश्रम में ब्रीफिंग कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जहाँ हरियाली तीज के मौके पर जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में स्वर्ण हिण्डोले में विराजमान ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शनों को उमड़ने वाली देश-विदेश के श्रद्धालुओं की भीड़ का आंकलन कर सुरक्षा, यातायात व मन्दिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थों एवं गैर जनपदों से आए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी अवधेश यादव द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार किया जाए।

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें