Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लोन लेकर भागने की फिराक में कोठारी के उपर एनपीए की कार्रवाई

लोन लेकर भागने की फिराक में कोठारी के उपर एनपीए की कार्रवाई

लोन लेकर भागने की फिराक में कोठारी के उपर एनपीए की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर के व्यापारी विक्रम कोठारी रोटोमैक ग्लोबल नाम की कम्पनी चलाता है, जिसके लिए उसने विभिन्न बैंकों से पांच हजार करोड़ लोन लिया था। कोठारी की कम्पनी द्वारा अब तक लोन की भरपाई नहीं की गई है। जिसके बाद बैंको ने कम्पनी का नोटिस जारी किया है। बैंको के नोटिस जारी करने के बाद से ही वह गायब चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि वह देश छोड़कर फरार होने की फिराक में है। उधर आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक को नोटिस भेजा है। मुम्बई से आए अफसरों ने बैंकों में छापा डाला है जिसमें बैंक द्वारा कोठारी की कम्पनी को दिए गए लोन की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

पेन और स्टेशनरी प्रोडक्ट बनाती है कम्पनी

विक्रम कोठारी द्वारा रोटोमैक ग्लोबल नाम से कम्पनी चलाया जाता है जिसमें पेन और स्टेशनरी से संबधित प्रोडक्ट तैयार किया जाता है। जिसके लिए उसने विभिन्न बैंकों से 5 हजार करोड़ रूपये लोन लिया गया था। बैंक के अफसरों और कोठारी की मिलीभगत से इतना बड़ा लोन दे दिया गया जिसमें बैंक द्वारा बिना किसी जरूरी कागजात की मांग की गई। बैंक से लोन लेकर फरार होने के फिराक में बैठे कोठारी के उपर बैंक ने एनपीए की कार्रवाई की है।

क्या है एनपीए ?

सरल शब्दों में कहें तो जब बैंक किसी व्यक्ति को लोन देती है तो कभी-कभी ऐसा होता है कि लोन लेना वाला इंसान बैंक को रेगुलर पेमेन्ट नहीं कर पाता है तो फिर बैंक उसे एक नोटिस भेजती है जिसमें उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिए जाने को कहती है। फिर भी वह आदमी पेमेन्ट नहीं करता है तो बैंक उस लोन को  Non-Performing Asset (NPA) (=Bad Loan) करार देती है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि भारत में वर्तमान में 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा एनपीए है।

 

इन पांच बैंकों ने दिए लोन

यूपी में 5 हजार करोड़ का बैंकिंग घोटाला में देश की पांच प्रमुख बैकों ने लोन दिया था। बैंकों ने इतना बड़ा लोन बिना किसी जरूरी दस्तावेजों के दे दिए थे। इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बिना किसी जरूरी दस्तावेजों को लिए व्यापारी विक्रम कोठारी को 5 हजार करोड़ का लोन दे दिया था। अब इन बैंकों का पैसा डूबने के कागार पर है। विक्रम कोठारी देश छोड़कर भाग सकता है।

Related posts

LDA तोड़ेगा गायत्री प्रजापति का अवैध कॉम्प्लेक्स!

Divyang Dixit
8 years ago

दरोगा हुए कोरोना पॉजीटिव,जिला प्रशासन ने थाना किया सील

Desk Reporter
5 years ago

बस्ती: बस को धक्का मार रहे 6 यात्रियों की ट्रक के नीचे दबने से मौत

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version