माता रानी के जयकारों से गूंजी भगवान कृष्ण की नगरी

मथुरा- भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में सोमवार से शारदीय नवरात्रों की धूम शुरू हो गई और चारों ओर मातारानी के जयकारे गूंजने लगे। नवरात्रों के प्रथम दिन माँ भगवती की नौ शक्तियों में से एक शैलपुत्री स्वरूप का भक्तों ने पूर्ण विधिविधान से पूजन कर अपने व्रत की शुरूआत की। वहीं देवी मंदिरों में सुबह भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। वृंदावन के मथुरा दरवाजा स्थित पथवारी देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ मां भगवती का जल व दूध से अभिषेक तथा पूजा अर्चना कर पुण्यलाभ कमाया। वहीं राधाबाग स्थित सिद्धपीठ कात्यायनी मन्दिर में भी प्रातः से ही स्थानीय समेत बाहर से आए महिला-पुरुष भक्तों का आवागमन शुरू हो गया। जहाँ भक्तों ने मातारानी के दर्शन व पूजन कर स्वयं को धन्य किया।

बाइट- पुजारी कात्यायनी मंदिर

बाइट- भक्त

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें