योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही प्राणी उद्यान के निर्माण को लगे पंख

  • गोरखपुर में वर्ष 2009 में प्राणी उद्यान की नींव पड़ी लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चलता रहा।
  • योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के साथ ही इस प्राणी उद्यान के निर्माण को पंख लगे।
  • वर्ष 2018 इस प्राणी उद्यान के लिहाज से खास रहा।
  • सरकार ने पुनरीक्षित बजट जारी करते हुए इस प्राणी उद्यान के लिए खजाना खोल दिया।
  • उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में प्राणी उद्यान  बनकर तैयार हो जाएगा और शेर-बाघ तथा हिरन यहां विचरण करने लगेंगे।
  • नए साल में धार्मिक पयर्टन के साथ गोरखपुर को ईको टूरिज्म के फलक पर ले आने में इस चिड़ियाघर की भूमिका अहम होगी।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले चिड़ियाघर ‘शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान’ के निर्माण कार्य ने पकड़ लिया है जोर।
सीएम योगी आदित्यनाथ था अपना ड्रीम प्रोजेक्ट
The construction of Prani Udyan 3
The construction of Prani Udyan 3
  • विश्वस्तरीय प्राणी उद्यान के रूप में विकसित करने की परिकल्पना के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ था अपना ड्रीम प्रोजेक्ट।
  • उन्होंने पुनरीक्षित बजट जारी किया।
  • 21.342 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन इस प्राणी उद्यान का 60 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।
  • उम्मीद है कि मई तक पूरा हो जाएगा।
  • योगी आदित्यनाथ के मुताबिक जून में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा।
  • कानपुर, लखनऊ के बाद यूपी का तीसरा और पूर्वी उप्र का यह पहला चिड़ियाघर है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो यह प्रदेश के सबसे बड़े प्राणी उद्यान कानपुर के बाद दूसरे नम्बर पर है।
  • इसमें 68 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य होगा और 30 एकड़ में सिर्फ पौधे रहेंगे।
  • नेचर ट्रेल की सुविधा मिलेगी।
  • 37.5 एकड़ वेट लैंड का इस्तेमाल प्रवासी पक्षियों के लिए होगा।
  • 51 एकड़ अपलैंड पर 33 बाड़े बनाए जाने हैं जिनमें 31 का निर्माण जारी है।
35 प्रजातियों के 200 पशु-पक्षी रखे जाएंगे
The construction of Prani Udyan 2
The construction of Prani Udyan 2
  • प्राणी उद्यान में 35 प्रजातियों के 200 पशु-पक्षी रखे जाएंगे।
  • ये पशु पक्षी देश-विदेश से आएंगे।
  • कानपुर और लखनऊ प्राणी उद्यान के डाक्टरों की टीम इन पशु-पक्षियों की निगरानी करेगी।
  • पशु -पक्षियों के ट्रांसपोटेशन के लिए पिंजरा बनाने की जिम्मेदारी कानपुर प्राणी उद्यान को सौंपी गई है।
  • कानपुर प्राणी उद्यान से 48, लखनऊ प्राणी उद्यान से 35, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान से 19, पद्दमजा नायडू प्राणी उद्यान दार्जिलिंग से 02,
  • प्रदेश में बंद हो रहे लघु प्राणी उद्यान से 37 और तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाए गए 145 पशु पक्षी आएंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें