जलस्तर बढ़ते ही रेत में दफन लाशें निकली बाहर, लाशें नोच रहें जंगली जानवर।
#Unnao :
गंगा में मामूली जलस्तर बढ़ते ही गंगा किनारे रेत में दफन लाशें बाहर निकल आयी,जिन्हें कुत्ते और जंगली जानवर नोच रहे हैं।
जनपद के बलाई घाट की भयावह स्थिति देखकर किसी की भी रूह कांप उठे,जहाँ मामूली गहराई में दफनाई लाशें गंगा का जलस्तर बढ़ने से हुए कटान में बाहर निकल आयी है।दर्जनों लाशें बाहर निकली है, जिन्हें कुत्ते और जंगली जानवर नोच रहे हैं,आधी अधूरी सड़ी लाशों से पूरे क्षेत्र में सड़न से गंध फैल गई जिससे संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है।घाट पर जाने वाले लोगों के भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
बलाई घाट की तस्वीरे प्रशासन के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है लेकिन घाट पर फैला संक्रमण स्थानीय लोगों के लिए नुकसान दायक साबित हो रहा है।
Report – Sumit
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें