वाराणसी: फूंका गया चाइना के राष्ट्रपति का पुतला

  • पीएम मोदी के संसंदीय क्षेत्र वाराणसी में फूंका गया चाईना के राष्ट्रपति का पुतला
  • आज वाराणसी के महाविर मंदिर स्थित हिन्दु युवा शक्ति लोगों चाईना के राष्ट्रपति शी जिनपींग का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया और चाइना सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
  • तो वही अपने को शिवसेना कार्यकर्ता बताने वाले अजय चौबे ने कहा की जिस तरह चाइना ने हमेशा आतंकवाद का समर्थन किया है.और मानवता का हनन किया है.और पाकिस्तान का समर्थन करता आया है.
  • इसलिए हमने ऐसे व्यक्ति और ऐसे देश का पुतला दहन किया है.लेकिन सबसे बड़ी बात ये है।
  • आज आतंकवाद के खिलाफ पुरा भारत और पुरा विश्व लड़ रहा है,
  • ऐसे स्थति में चाइना ने आतंकवाद का समर्थन करके ये साबित कर दिया है।कि,आतंकवाद समर्थन करने वाला एकमात्र देश चाइना है।
  • साथ ही अजय चौबे ने भारत सरकार और भारत के नागरिकों से अनुरोध किया है,जो हमारे देश के जवान बार्डर पर तैनात है.
  • उनका हौसला बुलंद करने के लिए चाइना के समानों का भारत से बहिष्कार करें।
  • चाइना के सामग्री का कत्तई उपयोग ना करें।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें