जनपदीय नोडल अधिकारी की उपस्थिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस तहसील हसनगंज का आयोजन

जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश:

ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरण:

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओ का किया गया निस्तारण:

शिकायतकर्ता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर किया जाए निस्तारण:

#उन्नाव :

जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील हसनगंज में किया गया। जनपदीय नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री एम०वी०एस० रामी रेड्डी जी की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस/ किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की समस्त तहसीलों में अब माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सके और लाभान्वित हो सकें।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 235 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 13 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ 05 दिन के अंदर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय,मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल, उपजिलाधिकारी हसनगंज श्री प्रदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी हसनगंज, जिला वानिकी अधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार, डीसी एन०आर०एल०एम श्री चंद्रशेखर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें