21 फरवरी को राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी

प्रयागराज। साधु और संतों ने इस संबंध में बड़ा ऐलान भी किया हुआ है। उनका कहना है कि राम मंदिर सविनय अवज्ञा आंदोलन के जरिये बनाया जाएगा। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में इस समय साधु और संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) की धर्म संसद से पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती परम धर्म संसद का आयोजन कर रहे हैं। यह परम धर्म संसद कुंभ में 28, 29 और 30 जनवरी तक चलेगी. इसमें राम मंदिर निर्माण के लिए चर्चा और रणनीति बनेगी. बता दें कि विश्‍व हिंदू परिषद 31 जनवरी को राम मंदिर मुद्दे पर धर्म संसद का आयोजन कर रही है। इस परम धर्म संसद के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के नेतृत्व में बड़ी संख्‍या में साधु और संत अयोध्या कूच करेंगे।  परम धर्म संसद में हुआ फैसला। धर्म संसद में आलोचना प्रस्ताव पास।
  • सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मामले में देरी पर प्रस्ताव।
  • राम मंदिर के मामले में देरी पर आलोचना प्रस्ताव पास।
  • रामजन्म भूमि के लिए संघर्ष किया जाएगा-धर्मसंसद।
  • रामजन्म भूमि के लिए बलिदान देने का समय आया।
  • चरम बलिदान देने का समय आ गया- धर्मसंसद।
  • गांधीजी के सविनय अवज्ञा को अपनाया जाएगा।
  • 21 फरवरी  को शुभ मुहूर्त में न्यास को सम्पन्न कराया जाएगा।
  • बसंत पंचमी के बाद प्रयागराज से अयोध्या के लिए प्रस्थान ।
  • गोली खानी पड़ी तो हम तैयार है-धर्मसंसद।
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने धर्मादेश ज़ारी किया
  • हर हिन्दू 4 लोगों के साथ अयोध्या जाए-धर्मसंसद।
  • ये क्रमिक आंदोलन चलाया जाएगा-धर्मसंसद।
  • नंदा, भद्रा, जाया,पूर्णा नाम की शिलाओं को लेकर शिलान्यास।
  • हर हिन्दू 4 शिलाएं लेकर अयोध्या जाएगा-धर्मसंसद।
  • चार शिलाएं लेकर हम अयोध्या जाएंगे-धर्मसंसद।
  • धारा 144 चार लोगों पर नही लगेगी-धर्मसंसद।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें