गुंडों को नहीं योगी का खौफ,करते हैं अवैध वसूली

गुंडों को नही योगी का खौफ
  • हमीरपुर- सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश पर अवैध वसूली पर पूर्ण रोक लगादी है
  • लेकिन लेकिन यूपी के हमीरपुर जिला के सरीला कस्बे पर अवैध वसूली का खेल वर्षो से चल रहा बता दे कि ममना बस स्टैंड पर इन दिनों अवैध वसूली करने वालों के लिए अच्छा धंधा साबित हो रहा है।
  • वजह इसकी साफ है कि इन ठेकेदारों पर शासन या प्रशासन की कोई लगाम नहीं है।
  • ठेकेदार के लठैतों द्वारा वाहन चालकों से जबरन अवैध वसूली की जा रही है
  • पैसा न देने मारपीट व गाली गलौच भी किया जा रहा है
  • दरअसल नगर पंचायत सरीला द्वारा नगर पंचायत की जमीन पर पार्किंग का ठेका हुआ है
लोकिन देकेदार के गुंडे पूरे कस्बे पर अवैध वसूली करते है
  • और सडक पर वाहनों से भी जबरन मनमानी तरीके से अवैध वसूली की जा रही है
  • पैसा न देने पर राहगीरों व वाहन चालकों के साथ मारपीट की जा रही है
  • सोमवार के दिन आटो चालको के साथ अंजुल यादव जीतू यादव गोलू आँसू अल्लू ने जमकर गाली गलौच की गई
  • पुलिस के पहुंचने के बाद गुंडे रफूचक्कर हो गए
  • हैरानी की बात तो यह कि पुलिस के जाते ही दहसत बनाने के लिए बस स्टैंड पर घण्टो गाली गलौच की
  • और गुंडा टैक्स न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई
  • पार्किंग के नाम पर वसूली करने वाले गुंडे वाहन चालकों की मारपीट करने से भी नहीं चूक रहे हैं।
अहम बात तो यह है कि वसूली की कोई पर्ची नही दी जा रही
  • और मनमाने तरीके से पैसे वसूलते हुए पार्किंग के नाम पर रोजाना ही 80 हजार से 1 लाख की अवैध वसूली का खेल खुलेआम चल रहा है
  • -पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तो यह गलत है।
  • संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – उपजिलाधिकारी सरीला
  • सरीला कस्बे की ममना तिराहे पर ऑटो चालकों के साथ बदसलूकी व अवैध वसूली की वसूली की जानकारी मिली है
  • दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें