Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फिरोजाबाद में हुए भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल

बीती रात फिरोजाबाद में सड़क किनारे खड़े बारातियों को बेकाबू ट्रक ने बूरी तरह कुचल दिया जिसकी वजह से 11 बारातियों ने मौके पर ही दम तोड़ तोड़ दिया। इस हादसे में दर्जन भर लोगो को बेहद गम्‍भीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बताई जा रहीं है। firozabad road accident

मामला शुक्रवार शाम का है जब उत्‍तर थाना क्षेत्र के इलाके में एक बारात निकल रही थी। कुछ बाराती डांस करने की वजह से थक कर रोड के किनारे खड़े हो गये। इतने में एक बेकाबू ट्रक उनकी तरफ आया, इससे पहले कि बाराती कुछ समझ पाते ,वह ट्रक के नीचे आ चुके थे। ट्रक ने बारातियों का बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसें में बैंड वालों  समेत 11 लोगो की मौत हो गई जबकि 15 बाराती घायल हो गये जिनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। मरने वालो में कुछ राहगीर भी शामिल हैं इनमें अभी तीन की ही शिनाख्‍त हो पाई है। मरने वालों के नाम कृष्णा (पुत्र अशोक कुमार निवासी महादेव नगर), करुआ (पुत्र मुन्‍ना निवासी टापाकला) और शकील (पुत्र चांद निवासी कश्‍मीरी गेट, रामगढ़) हैं।

हादसे में घायल हुए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ड्राइवर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद लोगो का कहना है कि सामने से आ रहे बाइक वाले को बचाने की कोशिश में ट्रक ड्राइवर अपना नियन्‍त्रण खो बैठा जिसके नतीजे में इतनी बड़ी घटना सामने आयी।

 

 

 

 

 

Related posts

फर्रूखाबाद-सोने की चेन ना मिलने पर तोड़ी शादी

kumar Rahul
7 years ago

अगर मैं खड़ा हो गया तो एक भी विधायक अखिलेश के साथ नहीं जायेगा- मुलायम सिंह यादव!

Kamal Tiwari
9 years ago

योगी सरकार का 6वां बजट सदन में पेश – 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट- विस्तृत रिपोर्ट।।

Desk
3 years ago
Exit mobile version