Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मृत नंदी का हिन्दू रीतिरिवाज से कराया अन्तिम संस्कार, SI का सराहनीय कार्य

The last rites performed by the Hindu tradition of the dead Nandi

The last rites performed by the Hindu tradition of the dead Nandi

मृत नंदी का हिन्दू रीतिरिवाज से कराया अन्तिम संस्कार, SI का सराहनीय कार्य

नोएडा। नोयडा के थाना फेस थ्री क्षेत्र की बहलोलपुर चौकी प्रभारी वरूण पंवार को बुधवार सुबह सूचना मिली की छिजारसी की गली नंबर 28 मे एक नंदी मृतक अवस्था मे पड़ा हुआ है। सूचना पाकर वरूण पंवार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और नगर निगम को सूचना देकर जेसीबी मशीन मँगवायी। जिसकी मदद से मृतक नंदी को वहाँ से हटाया गया। उसके बाद चौकी प्रभारी ने अपने खर्चे पर पूरे हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार नंदी का अन्तिम संस्कार भी किया।

हमेशा अपने किसी ना किसी सराहनीय कार्यो की वजह से चर्चा मे बने रहते हैं वरूण पंवार

गौतमबुद्दनगर जिले की बहलोलपुर पुलिस चौकी प्रभारी वरूण पंवार हमेशा अपने किसी ना किसी सराहनीय कार्यो की वजह से चर्चा मे बने रहते हैं।जब वह गाजियाबाद की आरडीसी चौकी प्रभारी रहे तो यहां पर भी इन्होंने ऐसी सराहनीय कार्य करें। आरडीसी की मेन सड़क पर आंधी के कारण एक पेड़ टूट कर गिर गया था। वरुण पवार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हटाए पर और सड़क को क्लियर करवाया और उनकी चर्चा हो भी क्यूं ना क्योंकि उनके द्वारा लगातार सराहनीय कार्य भी किये जा रहे हैं।

सामाजिक कार्यो मे एसआई वरुण पंवार की दिखाई देती है भागीदारी

वरुण पंवार द्वारा पुलिस विभाग मे रहते हुए जितने सामाजिक कार्यो मे उनकी भागीदारी दिखाई देती है वो वाकई काबिले तारिफ है। चाहे सड़क पर पड़ा घायल बीमार पिल्ला हो या मृतक साँड़ के अन्तिम संस्कार की बात हो वरूण पंवार हमेशा सबसे आगे रहते हैं। यही कारण है कि वो जहाँ जहाँ पर अपने स्थान्तरण के उपरांत तैनात होते हैं। वहाँ की जनता उनको सर आँखो पर बैठाती है। और उनके जाने के बाद भी उनको याद करती है। वरुण पँवार कभी भी किसी की मदद करने मे नही हिचकिचाते हैं। चाहे वो अपनी डूयूटी या फर्ज की खातिर ऐसा करें या अपने संस्कारों के कारण लेकिन वो हमेशा गरीब, असहाय लोगों और बेजुबान जानवरों की भी हर संभव मदद करते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

डॉक्टर की गाड़ी में पेट्रोल बम रखकर आग लगाने का प्रयास

Sudhir Kumar
7 years ago

हरदोई-एचटी लाइन की चपेट में आया ट्रक, हालात नाजुक

kumar Rahul
7 years ago

लखनऊ पुलिस ने राहुल की हत्या आरोपी ‘किन्नर- महक’ और उसके साथी को किया गिरफ्तार।

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version