Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज बाजार ने अपनी बढ़त को रखा बरक़रार ।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज बाजार ने अपनी बढ़त को रखा बरक़रार ।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज बाजार की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। निफ्टी 22 अंको की मामूली बढ़त के साथ 15,197 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 111 अंक चढ़कर 50,652  पर बंद हुआ । साथ ही निफ्टी बैंक में 336 की बंढ़त दर्ज की गई। आज के सत्र में बैंकिंग, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि मेटल और FMCG शेयरों में दबाव रहा ।

आज बढ़ने वाले शेयर्स में  IOC  4. 94  %, State Bank of India 2. 70 %, BPCL  2. 56 %, लार्सन & टूब्रो  1. 78 % और AXIS Bank 1. 40 %  का खास योगदान रहा है । सबसे ज्यादा गिरनेवाले शेयर में टाइटन 1.22 %, इंडस एंड बैंक 1. 20  % और महिंद्रा & महिंद्रा 1. 09 % रहे ।

आज के कारोबार में FMCG और मेटल को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। बीएसई के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7-0.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Natco Pharma –  एंटी फंगल इंजेक्शन Amphotericin B liposomal के उत्पादन के लिए DCGI से मंजूरी मिलने के बाद आज इस शेयर में 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

JSW Steel – इंट्राडे में आज JSW Steel के शेयरों में इसके मार्च तिमाही के नतीजों के बाद 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली । देश की इस दिग्गज स्टील बनाने वाली कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। चौथी तिमाही में यानी 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,191 करोड़ रुपये रहा है।

बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक आगे फार्मा शेयरों में अच्छी बढ़त दिख सकती है। फार्मा इंडेक्स 17000 का स्तर छू सकता है। फार्मा में Ipca Labs, Lupin, Sun Pharma बढ़त का भरोसा देनेवाले शेयर्स नज़र आते हैं ।

Related posts

भाजपा को हराने के लिए अखिलेश हमें गठबंधन में शामिल करें- शिवपाल यादव

Shashank
6 years ago

राज्यसभा: ये है बसपा का 1 सीट जीतने का समीकरण

Kamal Tiwari
7 years ago

ब्रेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मीडियाकर्मियों से हुई बदसलूकी

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version