Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सरकार के प्री प्लानिंग से की गई अतीक की हत्या उत्तर प्रदेश में कायम है जंगलराज – जाहिद बेग

Zahid Baig

Zahid Baig

सरकार के प्री प्लानिंग से की गई अतीक की हत्या उत्तर प्रदेश में कायम है जंगलराज – जाहिद बेग

भदोही ।

समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा के दौरान पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ का हत्या सरकार प्री प्लानिंग था जिसके तहत तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या की और पुलिस खड़ी रह गई कुछ नहीं कर सकी यह जाहिर होता है कि किसी के इशारे पर यह काम हो रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम है और इस जंगल राज के राजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है ।

बता दें कि भदोही विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने आज भदोही नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहां की अतीक व अशरफ की हत्या सरकार के फ्री प्लानिंग का एक हिस्सा है जिससे हत्यारों पर पुलिस कोई जवाबी कार्रवाई न करके सिर्फ खानापूर्ति करते हुए गिरफ्तार कर लिया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा से कहते आ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हो गया है किंतु इसके बावजूद भी प्रतिदिन बलिया वादा सहित अन्य जिलों में हत्याएं हो रही हैं और सरकार सिर्फ झूठी अलाप राग रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान कानून नाम की चीज नहीं रह गई है सिर्फ गुंडागर्दी हो रही है उन्होंने कहा कि अतीक अहमद विधानसभा व लोकसभा के सदस्य थे और इतना करा सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह घटना कारी तो होना कानून की धज्जियां उड़ा कर रख दी है और इस पूरे घटना में प्रदेश के आला अधिकारी व रसूखदार लोग शामिल है उन्होंने कहा कि अधिक का मैं फेवर नहीं ले रहा हूं और न तो सरकार की निंदा कर रहा हूं किंतु वर्तमान में प्रदेश में जो गतिविधि हो रही है उसी गतिविधि को बता रहा हूं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता होने के नाते हमेशा हम सभी लोग सच्चाई बोलते चले आ रहे हैं और गलत का विरोध किए हैं उन्होंने कहा कि अभी हमारे जिले के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे को फसाया गया था तो उसके खिलाफ भी हम समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आवाज उठाया था ।

बाइट- सपा विधायक भदोही जाहिद बेग

रिपोर्ट गिरीश पाण्डेय

Related posts

लखनऊ: विधानपरिषद सभापति के छोटे पुत्र अभिजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Shashank
6 years ago

बदायूं-चोरी के मामले में 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

kumar Rahul
7 years ago

सरकार की तरफ से वितरित हुए LED बल्ब से परेशान लोगों ने बताई ये समस्या!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version