Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विचाराधीन कैदी के बेटी की शादी जेलर ने कराई

The prisoner's daughter married in jail

The prisoner's daughter married in jail

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब बेटियों के शादी के लिए योजना सामूहिक विवाह योजना में एक जेल में बंद बंदी के पुत्री की शादी करवायी गई। कौशांबी जेलर की पहल पर जेल में बंद गरीब पिता ने अपनी बेटी के कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त हो पाया। इस सौभाग्य को पाने के बाद पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

बता दें कि सरकार द्वारा जेल में बंद बंदियों को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक स्क्रीनिंग कराई गई थी। जिसमें विभिन्न योजनाओं के लिए कई पात्र बंदियों एवं विचाराधीन कैदियों का चयन किया गया था। जिसमें वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन साहित सामूहिक विवाह योजना के अर्न्तगत आने वाले पात्र बंदियों के पुत्री की शादी करवाई गई। जिसमें विचाराधीन कैदी पुद्दन की बेटी की शादी हुई। यह सब कुछ संभव हो सका तो सिर्फ कौशांबी जेलर बी.एस.मुकुंद के कारण।

बंदियों की स्क्रीनिंग के दौरान पाया गया था पात्र

कहा जाता है कि अगर अधिकारी बढ़िया बेहतर करे तो उसकी प्रशंसा जितनी की जाये उतनी काम है। यही हाल है कौशांबी जेल अधीक्षक बी.एस.मुकुंद का। उन्होंने जब से जेल की जिम्मेदारी संभाली है तब से जेल का कायाकल्प करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह कभी जेल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाके बंदियों को चुस्त दुरुस्त रखते हैं तो कभी बंदियों को कपड़े आदि बांटकर एक मिशाल पेश करते हैं। तभी तो जब अधिकारियों द्वारा जेल का निरीक्षण किया जाता है तो जेल में बेहतर स्थिति मिलती है। रखरखाव और कोई अव्यवस्था ना मिलने पर जिला अधिकारी ने उन्हें प्रशस्तिपत्र भी दिया था।

बंदियों की कराई गई थी स्क्रीनिंग

बीते दिनों जिला कारागार कौशांबी में एक स्क्रीनिंग की गई थी। जिसमें जिला कारागार में बंद वृद्ध, असहाय, निर्धन, वृद्ध, दिव्यांग, विधवा महिला बंदी एवं ऐसे बंदी जिनकी पुत्रियों की शादी तय हो गयी है और उनके पास धन की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे बंदियो को राज्य सरकार की और से संचालित लाभकारी योजना की जानकारी प्रेम प्रकाश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंजू सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी तथा बंदियो की स्क्रीनिंग की गयी।

विभिन्न बंदियों को पाया गया था पात्र

साप्ताहिक निरीक्षण में लगभग 35 सिद्धदोष एवं 20 विचाराधीन बंदी वृद्ध , बंदी अशोक पासी दिव्यांग, विचाराधीन बंदी पुद्दन- पुत्री की शादी की योजना, महिला बंदी चम्पा- विधवा पेंशन, महिला बंदी शूकुल एवं दससी वृद्धा अवस्था पेंशन के लिए पात्र पायी गयी थी। जिनके आवेदन पत्र आनलाइन भरवाए गए थे। जिसके बाद सभी औपचारिकताए पूर्ण होने पर नियमानुसार उपयुक्त पात्र बंदियो को राज्य की लाभकारी योजनाओं का लाभ के अन्र्तगत पुद्दन की बेटी की शादी करवाई गई।

Related posts

25 जनवरी को रिलीज हुई पद्मावत फिल्म तो विरोध में क्षत्रिय समाज कुछ भी करने को तैयार, खून से लिखा ज्ञापन पीएम के नाम का उपजिलाअधिकारी को सौपा, नहीं होने देंगे फिल्म रिलीज, संभल कोतवाली क्षेत्र के लोगों ने उपजिलाअधिकारी संभल को सौंपा ज्ञापन।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पूरे प्रदेश में निकाली गई भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली

Sudhir Kumar
5 years ago

आईजी लक्ष्मी सिंह ने प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह वा महिला सिपाही रुक्मिणी तिवारी को दिया 10 हजार का इनाम

Desk
2 years ago
Exit mobile version