सुलतानपुर -ईरूल गोलीकांड से जूड़े मामले पर रिमांड मजिस्ट्रेट ने लिया संज्ञान ।
अधिवक्ता संतोष पाण्डेय के तर्कों को सुनने के बाद न्यायालय ने मामलें पर जेल अधीक्षक को किया निर्देशित ।

रिमांड मजिस्ट्रेट ने जख्मी आरोपी बृज कुमार यादव को ईलाज हेतु जिला जेल अधीक्षक को लिखा आदेश उचित एवं आवश्यक इलाज के नियमानुसार कार्यवाही के बाबत जारी किया निर्देश ।
बताते चलें की ईलाज के दरमियान कथित तौर पर जिला अस्पताल में विचाराधीन आरोपी बृज कुमार यादव को चिकित्सकों ने केजीएमयू के लिए किया था रिफर , मेडिकल रिपोर्ट देखते आरोपित की मिली बड़ी सहूलियत ।
Report – Gyanendra