मथुरा में व्यापारी के यहां धावा बोलकर हथियार की नौंक पर 5 लाख से अधिक की लूट को अंजाम

मथुरा-

कोरोना संक्रमण के बीच अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए कस्बा नोहझील में युवा व्यापारी के यहां धावा बोलकर हथियार की नौंक पर 5 लाख से अधिक की लूट को अंजाम देकर कस्बे में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। परिवार में भय का माहौल व्याप्त है।

थाना नौहझील क्षेत्र में अपराधियों ने अपने बुलन्द हौसलों का परिचय देते हुए कस्बा नौहझील के युवा व्यापारी मनोज अग्रवाल पुत्र स्व. रामभान अग्रवाल के मथुरा रोड़ स्थित दुकान के ऊपर पर बने मकान पर बाउन्ड्री पार कर रात्रि करीब 2 बजे 4 बदमाशों ने घर में प्रवेश किया उसके बाद मनोज की माँ पर तमंचा तानकर सोने की चेन आदि को कब्जे में करने के बाद दूसरे कमरे में सो रहे मनोज अग्रवाल पत्नी नीतू, उनकी विवाहित बहिन सीमा के पास पहुंचे और तमंचे की नौंक पर सोने-चांदी के आभूषण आदि को कब्जे में कर अलमारियों में रखे गहने नगदी को लूटने के बाद शोर मचाने पर गोली से उड़ाने की धमकी देकर 5 लाख से अधिक की सम्पत्ति को लूटकर ले गये।
वहीं सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा नौहझील में मनोज अग्रवाल का घर है जहां रात्रि में 4 बदमाशों ने नगदी और महिलाओं के आभूषण लूट लिये। इनके द्वारा सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई थी। इनके द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जायेगी।

Report- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें