राजधानी में हर तरफ बीमारियों का खौफ है। रोजाना बीमारियों के चलते लोगों की मौत हो रही है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य अधिकारी चेत रहा है और न ही नगर निगम के अधिकारी। इलाकों में सफाई का आलम बारिश के दिनों में बद से बदत्तर हो चुका है। कहीं बारिश का पानी जमा हुआ है तो कहीं नालियां उफान पर हैं। ऐसे में बीमारियों की संभावना और ज्यादा बढ गयी हैै।

ये भी पढ़ें :BRD की लापरवाही ने ली 30 जानें, सरकार लीपापोती में जुटी!

अधिकारियों को नहीं फ़िक्र

  • राजधानी में अब तक स्वाइन फ्लू से पांच मौतें हो चुकी हैं।
  • साथ ही डेंगू के कारण मरने वालों का आंकडा भी 45 के पार हो चुका है।
  • बावजूद इसके राजधानी के अभी बहुत से ऐसे इलाकें हैं जहां पर अधिकारी कोई दौरा नहीं कर रहे ।
  • या इस बात को यूं कहें कि लोगों की मौत पर ही नगर निगम अधिकारी भी जाग रहे हैं।
  • लालबाग के बारादरी लेन का हाल इन दिनों बेहद खराब है।
  • बारिश के कारण हुए जलभराव और उफनाती नालियों के कारण लोगों का यहां रहना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें : भारत का इतिहास : देश की शान ISRO के संस्थापक का जन्मदिन आज!

  • मोहल्ले में नालियों का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है।
  • वहीं बीते कई महीनों से मोहल्ले में ज्यादातर लोग बीमार हैं। मरीजों में भी सबसे ज्यादा बच्चे ही शामिल हैं।
  • स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोजाना डेगू और स्वाइन फ्लू से लोगों की मौत हो रही है।
  • राजधानी में ऐसे हालत देखते हुए हम लोगों को भी हर दिन दहशत में काटना पड़ रहा है।
  • इलाके में गंदगी और जलभराव की शिकायत हम लोगों ने कई बार जोनलअधिकारी से की।
  • लेकिन महीनों बीतने के बाद भी अभी तक तो कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
  • साथ ही सपफाईकर्मी भी इलाके में आते जरुर हैं लेकिन उनकी सफाई का कोई फायदा नहीं है।
  • सफाईकर्मी मात्र बाहर रखे कूडे को उठाकर चले जाते हैं न तो सडक की सफाई ठीक से करते हैं और न ही नालियों की।

ये भी पढ़ें :राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें