गौ हत्याओं के बाद हुए बवाल पर श्याना विधायक का बयान

  •  श्याना विधायक का बयान :
  •  उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के श्याना बीते 3 दिसम्बर को गौ हत्याओ के बाद हुए बवाल में एक युवक और एक क्षेत्र थाना प्रभारी इंस्पेक्टर की हत्याओं पर बोलते हुए यहाँ के क्षेत्रीय विधायक ने कहा है कि दोनों हत्याएं एक ही हथियार से हुई है।
  • पहले इंस्पेक्टर ने ही सुमित को गोली मारी थी।
  • विधायक का मानना है कि हो सकता है कि हड़बड़ी में उसकी गोली ही उसे लगी हो।
  •  दर असल 3 दिसम्बर को बुलंदशहर के श्याना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय का दीनी प्रोग्राम  रहा था, वही कुछ दूरी पर खेतो में 40 – 45 गायो की हत्या कर उनके अवशेष पड़े मिले थे, जिन्हें देखकर हिन्दुओ में आक्रोश फैल गया ।

हिन्दू संगठनों के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर गयाओ के अवशेषों को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर जाम लगा दिया था। जाम को खुलवाने गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की टीम के साथ ग्रामीणों और हिन्दू संगठन के सदस्यों की झड़प हो गई थी जिसमे पथराव के बाद एक युवक और इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या हो गई थी।

  • इंस्पेक्टर की हत्या में पुलिस ने हर दिन नए नए नामो के खुलासे किए ।
  •  खुलासों में आया कि दोनों हत्याएं एक ही हथियार से हुई है।
  • इसी खुलासे पर श्याना विधायक का कहना है कि झड़प के दौरान पहले इंस्पेक्टर सुबोध ने किसान परिवार के सुमित को गोली मारी इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और लोगो ने पथराव कर दिया इसी हड़बड़ात में इंस्पेक्टर सुबोध की पिस्टल से ही स्वयं के ही गोली लगी होगी।
  • क्योंकि जाँच में दोनों गोली एक ही हथियार से चली है। विधायक ने बताया कि उसके बाद पुलिस ने वहाँ आसपास के गाँवो में दमनकारी नीति अपनाई और ग्रामीणों पर बहुत अत्याचार किए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें