Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई पुलिस के जवानों की सूझबूझ से बची युवक की जान किया था आत्महत्या प्रयास।

हरदोई। बघौली थाना इलाके में पुलिस के प्रयास से एक युवक की जान बच गई। जिससे परिजनों में खुशी की झलक देखने को मिल रही है। हुआ यूं कि एक युवक ने फांसी लगा ली थी और परिजन उसे मृत समझ रहे थे। पास से गुजर रहे एक कॉन्स्टेबल की नजर पड़ी जिसके बाद युवक की जान बच सकी।

ये था पूरा मामला ऐसे बची जान।

दरअसल बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोपार में अतुल कुमार ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उसको फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो तू परिजनों के होश फाख्ता हो गए ।आनन फानन में उसको फांसी के फंदे से उतार कर पेड़ की छाया में रख दिया और विलाप करने लगे। तभी उधर से निकल रहे कांस्टेबल हरिशंकर शर्मा कपिल यादव व आरडी रावत की नज़र पड़ी मौके पर पहुच के देखा जिसके बाद उनको लगा कि यह अभी जीवित है तो उसको ट्रेनिंग में दिए गए उपाय से पम्पिंग की जिससे उसकी सांस वापस आ गयी।इसके बाद उसको एम्बुलेंस से परिजन कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले गए।

इस सम्बन्ध में एएसपी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि बघौली थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी की एक 25 वर्षिय लड़के ने आने को फाँसी पे लटका लिया है वही पास से गुजर रहे हमारे पुलिस के जवानों ने परिजनों की मदद से लड़के को फांसी के फंदे से नीचे उतारा उसके हार्ट को पंप किया जिससे उसकी जान बच गई तथा उसको हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

 

इनपुट-मनोज़

Related posts

इसने किया था मासूम से रेप, पुलिस ने मिस्डकॉल से ढूंढ निकाला!

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ-CM योगी के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी में फूट

kumar Rahul
7 years ago

पति कर रहा दूसरी शादी,महिला पहुंची एसपी के पास।

Desk
3 years ago
Exit mobile version