बस्ती। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश संयोजक ऎश्वर्य राज सिंह का बयान, नोट बंदी को लेकर आज पूरा विपक्ष काला दिवस मना रहा है, आज हम काला दिवस मना रहे है, कई करोड़ो लोग नौकरी से बेरोजगार हो गए हैं, रालोद लग रही है नगर निकाय चुनाव, बस्ती नगर पालिका की प्रत्याशी हैं बबिता शुक्ला।
नोटबंदी को लेकर आज पूरा विपक्ष काला दिवस मना रहा है
